एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर धानसा के विक्रम सिंह राठौड़ का स्वागत - JALORE NEWS
Vikram-Singh-Rathod-of-Dhansa-welcomed-on-qualifying-MDRT |
एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर धानसा के विक्रम सिंह राठौड़ का स्वागत - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 1 जनवरी 2022 ) भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा भीनमाल के अभिकर्ता विक्रम सिंह राठौड़ धानसा द्वारा अपने बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करते हुए एमडीआरटी यूएसए-2022 की सदस्यता ग्रहण करने पर शाखा प्रबंधक रमेश कुमार परमार, सहायक शाखा प्रबन्धक पवन कच्छवाहा, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल जीनगर सहित शाखा परिवार के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
शाखा प्रबंधक रमेश कुमार परमार ने बताया कि एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) जो कि अमेरिका की विश्व स्तरीय संस्था है, उसके द्वारा विश्व के बीमा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का चयन किया जाता है।
जो पूरे विश्व के लाखों एजेंटों में से मात्र एक प्रतिशत अभिकर्ताओं का चयन करती है। उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल जीनगर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए विक्रम सिंह राठौड़ धानसा ने एजेन्सी के प्रथम वर्ष में ही एमडीआरटी यूएसए की सदस्यता ग्रहण कर जीवन बीमा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एलआईसी अभिकर्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पॉलिसीधारकों को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें