Jalore News
। राव ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कर संरक्षण संवर्द्धन की अपील की ।हर प्राणी को अपने जीवन काल में जन्म दिन , शादी की साल गिरह सहित उत्सवों पर पौधारोपण करके भावी पीढ़ी के लिये प्राकृतिक वातावरण की शुद्धि हेतु कार्य करने चाहिये ।हर सनातन पर्यावरण प्रेमी को जीव , जंगल , प्रकृति , पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान देना होगा ।कार्यक्रम में अनिल कलावंत , कक्षा 12 की विद्यार्थी गुड़िया पटेल, पूर्वी कुमारी, निशा कुमारी, भूमिका माली, निहारिका कुमारी, श्रुति रावल, रिंकू कुमार, निशा कुंवर ने सहयोग किया ।
ईस्वी वर्ष का स्वागत फूलों के पौधे लगाकर किया - JALORE NEWS
Mango-planted-on-the-birthday-of-lecturer-Devilal |
व्याख्याता देवीलाल के जन्मदिन पर लगाया आम - Mango planted on the birthday of lecturer Devilal
सिरोही ( 1 जनवरी 2022 ) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने ईस्वी नव वर्ष 2022 का स्वागत फूलों के पौधे लगाकर किया । विश्व संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम गोपालसिंह राव के अनुसार कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री , व्याख्याता देवीलाल , विजय लक्ष्मी धाबाई , भारती सुथार के मार्गदर्शन में विद्यालय की बालिकाओं ने 22 फूलदार पौधे लगाये ।व्याख्याता व वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल के जन्मदिन पर कलमी आम का पौधा लगाया
। राव ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कर संरक्षण संवर्द्धन की अपील की ।हर प्राणी को अपने जीवन काल में जन्म दिन , शादी की साल गिरह सहित उत्सवों पर पौधारोपण करके भावी पीढ़ी के लिये प्राकृतिक वातावरण की शुद्धि हेतु कार्य करने चाहिये ।हर सनातन पर्यावरण प्रेमी को जीव , जंगल , प्रकृति , पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान देना होगा ।कार्यक्रम में अनिल कलावंत , कक्षा 12 की विद्यार्थी गुड़िया पटेल, पूर्वी कुमारी, निशा कुमारी, भूमिका माली, निहारिका कुमारी, श्रुति रावल, रिंकू कुमार, निशा कुंवर ने सहयोग किया ।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें