भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश बैठक शुरु - JALORE NEWS
Two-day-state-meeting-of-Bharatiya-Mazdoor-Sangh-begins |
भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश बैठक शुरु - JALORE NEWS
सिरोही ( 1 जनवरी 2022 ) भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम तलेटी आबूरोड में शुरू हुई । भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार समारोह की शुरुआत मां भारती , देव शिल्पी विश्वकर्माजी तथा भामसं के संस्थापक श्रर्धेय दत्तोपंतजी ठेंगडी के तस्वीरों पर पुष्पहार व दीप प्रज्वलन से हुई ।
समारोह की अध्यक्षता भामसं के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी ने की ।बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजस्थान गुजरात हरि मोहन शर्मा का मार्गदर्शन रहा ।प्रदेश पदाधिकारियों ने 23 फरवरी 2022 के आंदोलन , प्रदर्शन पर विचार विमर्श किया ।केन्द्र के श्रमिक विरोधी कानूनों , संगठन के सदस्यता अभियान व श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा व विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में प्रदेश महामंत्री हरि मोहन शर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी के मधुसूदन जोशी , दीनानाथ रुंथला , भोलानाथ आचार्य ,विजय सिंह वाघेला, पुखराज बिश्नोई, सीपी शर्मा, रामबाबू , गोपाल भारती, सत्यनारायण शर्मा, मखन लाल कांडा ,कुशला राम ,भवानी, सिंह, मुरारी लाल, जुगल किशोर, इंदु बाला चौहान ,गीता देवी सहित सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी ने बैठक के एजेन्ड विषयों पर विस्तार से चर्चा करके विचार विमर्श किया । सिरोही जिले से व्यवस्था के निमित्त जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर ,जिला मंत्री सुरेश प्रजापति ,अनिल जोशी, चंदन सिंह, भैराराम, भैरू सिंह, गंगा सिंह, राम सिफत राय , हरि सिंह का काबावत उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें