प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक कर ही टीबी को खत्म किया जा सकता है : सीएमओ - JALORE NEWS
TB-can-be-eradicated-only-by-making-everyone-aware-CMO |
प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक कर ही टीबी को खत्म किया जा सकता है : सीएमओ - JALORE NEWS
अलीगढ़ ( 31 दिसम्बर 2021 ) जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाल डिग्गी पर जन आंदोलन गतिविधि के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद उपाध्याय की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई गई।
शपथ के दौरान यह भी अपील की गई कि टीबी को हमें अपने देश से पूर्णतया मिटाना होगा, जिसको मिटाने के लिए सभी की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। टीबी के मरीजों से भी यह अपील की गयी कि वह अपने इलाज को बीच में न छोड़ें और सभी समाज के लोगों से यह अपील है। अगर कोई भी हमारे परिवार या आसपास में टीबी संभावित व्यक्ति दिखाई देता है या ऐसा लगता है कि उसको टीबी हो सकती है। तो उसकी जांच अपने किसी भी आसपास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कराना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाला प्रत्येक व्यक्ति टीबी का मरीज हो सकता है, उन्होंने कहा टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अपने आसपास टीबी के लक्षणों वाले लोगों को जिन्हें दो सप्ताह गया अधिक से खांसी होना, खांसी में बलगम व खून आना,पिछले 3 महीने में तेजी से वजन कम होना, अथवा भूख न लगना शाम के समय बुखार अथवा पसीना आना आदि लक्षण होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में बलगम जांच हेतु भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए मिलकर प्रयास करना होगा। इसके अतिरिक्त जल्दी ही जगह जगह टीबी जागरूकता अभियान के साथ बलगम परीक्षण कैम्प भी जिला क्षय रोग केंद्र के साथ मिलकर लगाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के अलावा जिला क्षय रोग केंद्र से जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार, जिला पीपीएम समन्वयक पीयूष अग्रवाल, डेविड कुमार शाही, जिला टीबी एचआईवी समन्वयक नईम अहमद व कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समस्त कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें