जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिकी समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Weekly-review-meeting-held-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिकी समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बिजली, पानी, सडक, मौसमी बीमारी सहित अन्य बिन्दुओं पर अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले भर में 15 से 18 वर्ष के लोगो के टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों को देखकर कोरोना की गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गृह विभाग के गाइडलाईन की पालना करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओ की क्रियान्विति सुनिश्चित करे। बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य अर्जित किए जाने की बात कही।
उन्होनें पेयजल एवं बिजली की सुचारू आपुर्ति सुनिश्चित करने के साथ साथ नये कनेक्शन जारी किए जाने की भी बात कही। कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को फसल बीमा सहित पशुधन के लिए दवाईयों तथा वैक्शीन का भंण्डारण करने के निर्देश किए। बैठक में शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजना की प्र्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीएमएचओ गजेन्द्र सिंह देवल, पीएमओ एसपी शर्मा, आरसीएचओं रमा शंकर भारती, जलदाय विभाग के ताराचन्द कुलदीप, आशीष द्विवेदी, कृषि विभाग के आरबी सिंह, रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें