प्लेटफार्म पर फिसलने से युवक घायल, हालात गम्भीर - JALORE NEWS
Youth-injured-after-slipping-on-platform-situation-serious |
प्लेटफार्म पर फिसलने से युवक घायल, हालात गम्भीर - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 8 जनवरी 2022 ) दादर से जोधपुर की और जाने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस पर शनिवार सुबह एक युवक प्लेटफार्म पर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको बाद में चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक हालात नाजुक बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार जोधपुर- मंडल के समदड़ी- भीलड़ी रेल खंड पर स्थित मोदरान रेलवे स्टेशन पर अल्पाहार कैंटीन मोदरान पर अवैध वेंडर अमित सेन पुत्र मालराम सैन उम्र 18 वर्ष निवासी पाथी पुलिस थाना रोहिट जिला पाली हाल निवास रेलवे स्टेशन के सामने पुरोहितों का वास मोदरान स्टेशन गाड़ी नंबर -20484 (भगत की कोठी एक्सप्रेस)पर सुबह समय लगभग 04:35बजे अवैध रूप से चाय बेचते समय प्लेटफार्म पर पैर फिसलने की वजह से घायल हो गया व गम्भीर चोट लग गई जिसे सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से स्थिति गम्भीर होने पर जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें