जरुरतमंद को किया रक्तदान - JALORE NEWS
donated-blood-to-the-needy |
जरुरतमंद को किया रक्तदान - JALORE NEWS
जालौर ( 11 जनवरी 2022 ) आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे कृष्णा होस्पिटल आहोर से डॉ एम आर चौधरी के कहने पर होस्पिटल से यूथ फ़ॉर नेशन सस्था के जालोर सदस्य पी बी सेन करडा के पास फोन आया कि एक वृद्ध मरीज चुन्नीलाल जो कि सीढ़ियों से गिर जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गए है व ऑपरेशन के कारण रक्त 5 पॉइंट है परिवार सदस्य साथ नही होने से तत्काल रक्त की 2 से 3 यूनिट जरूरत है व्यवस्था करवाने में सहयोग करे।
तदुपरांत सस्था सदस्य पी बी सेन करड़ा द्वारा जालोर क्रिकेट क्लब व सेन समाज के वोटसोअप ग्रुप में स्वेश्चिक रक्तदान का मेसेज डालने के तुरन्त बाद कई रक्तविरो ने स्वेश्चिक रक्तदान के लिए इच्छा जाहिर कर रक्तदान किया गया ।आज के तीनो रक्तविर
महेंद्र सेन आहोर , जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा मोर्चा जालोर , जालोर क्रिकेट क्लब के सदस्य दोनो रक्तविर महेंद्र मीणा जालोर व सोलंकी महेन्द माली ने ततपरता दिखाते हुए
वृद्ध चुन्नीलालजी को नया जीवनदान देने पर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर की ओर से जय हिंद व धन्यवाद किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें