अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें पूरी लिस्ट - JALORE NEWS
5-pairs-of-trains-will-be-canceled-due-to-doubling-work-on-Ahmedabad-Palanpur-section |
अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें पूरी लिस्ट - JALORE NEWS
रिपोर्टर-:- जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 28 अप्रैल 2022 ) 28 अप्रैल से 7 मई के दौरान अहमदाबाद- पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी
जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन के डांगरवा, आंबलियासन एवं जगुदन स्टेेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 28 अप्रैल से 7 मई के दौरान मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-
निरस्त ट्रेनें
1- ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 6 मई तक
2- ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 6 मई तक
3-ट्रेन संख्या 14820 साबरमती- जोधपुर वाया जालोर जोधपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 6 मई तक
4-ट्रेन संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती वाया जालोर जोधपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 5 मई तक
5- ट्रेन संख्या 09431 साबरमती-महेसाणा डेमू स्पेेशल 28 अप्रैल से 5 मई तक
6- ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल 28 अप्रैल से 5 मई तक
7- ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू स्पेेशल 28 अप्रैल से 6 मई तक
8- ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल 29 अप्रैल से 7 मई तक
9- ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर-वरेेठा मेमू स्पेशल 28 अप्रैल से 6 मई तक
10- ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर मेमू स्पेशल 29 अप्रैल से 7 मई तक
ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें