कांजी हाउस में 125 गोवंश की मौत का मामला, कांजी हाउस में एक गाड़ी चारा भिजवाकर गोमाता की सेवा की - JALORE NEWS
![]() |
Case-of-death-of-125-cows-in-Kanji-House |
कांजी हाउस में 125 गोवंश की मौत का मामला, कांजी हाउस में एक गाड़ी चारा भिजवाकर गोमाता की सेवा की - JALORE NEWS
बालोतरा ( 18 अप्रेल 2022 ) बालोतरा में सोमवार को राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति ने कांजी हाउस में हुई दुखद घटना पर शोक जताया। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के जोधपुर संभाग अभिषेक सैन ने बताया कि एक साथ इतने गोवंश का काल कलवित होना अत्यंत दुखद है। जहां हम हर रोज प्रत्येक गोवंश के लिए अपनी जी जान लगाकर उनका जीवन बचाने के भरसक प्रयास करते है। वहीं हमारे नाक के नीचे इस प्रकार की घटना होना अत्यंत निन्दनीय है।
इस घटना से प्रत्येक गोभक्त और हिंदू आहत हुआ है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से हमारा निवेदन है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को इसका सख्त दंड मिले। दवे ने बताया कि जब संस्था को इस दुखद घटना की जानकारी मिली तो हमारी कृष्णा गोसेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत ने सहयोगकर्ताओं से सहयोग राशि लेकर कांजी हाउस में हरे चारे की गाड़ी भिजवाई।
पॉलीथिन और रसायनयुक्त पानी पीने से हुई थी मौत
पिछले दिनों बालोतरा कांजी हाउस में डलवाए गए सूखे चारे के साथ रेत और नजदीकी गंदगी में पड़ी पॉलीथिन व रसायनयुक्त पानी पीने से 125 से अधिक गोवंश की मौत हो गई थी। इस मामले में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव चाष्टा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन कार्यकर्ताओं पदाधिकारी सहित सदस्य मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें