मारवाड़ का तृण काल बना गौवंशो का काल - गौ भक्तो ने की सरकार से 9महिने अनुदान की मांग - JALORE NEWS
![]() |
Cow-devotees-demanded-9-months-grant-from-the-government |
मारवाड़ का तृण काल बना गौवंशो का काल - गौ भक्तो ने की सरकार से 9महिने अनुदान की मांग - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान।
जालोर/मोदरान ( 6 अप्रेल 2022 ) राजस्थान में इस वर्ष भंयकर अकाल की चपेट के चलते कुओं, नलकूपों तथा टयुबवेलों का जल स्तर घट जाने के कारण किसानों द्वारा चारा उगाने की तो बात अलग बल्कि पेयजल का भी संकट गहराया हुआ है।
गांवों गांवों में चारे के अभाव व पेयजल के अभाव के कारण निराश्रित उपेक्षित गौ वंश त्राहि त्राहि कर रहे हैं।
गौ पुत्र हरीश कुमार पुरोहित आलड़ी ने बताया कि वर्ष 2017 में अच्छी बारिश हुई थी उनके बाद चार सालों से बारिश न होने के कारण राजस्थान भयंकर अकाल की मार झेल रहा है।
मारवाड़ में तृण काल तथा जल काल है। इस वर्ष बाजरे की कुतर 18 रूपये, गेहुं का खाखला 13 रूपये, चणे का खाखला 11 रूपये , प्रति किलो दाम देने पर भी चारा नहीं मील रहा है। राजस्थान में हजारों गौशाला बंद होने की कगार पर है , दिनों दिन बढ़ते चारे के दाम से गौशाला संचालकों, गौ भक्तो की चिंता बढ रही है।
वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भडांरी ने बताया की चारे पानी के अभाव से मारवाड़ का तृण काल गौवंशो का काल बन रहा है , राजस्थान में लाखों गौ वंश चारे पानी के अभाव से प्राण त्यागने को मजबुर है।
भंडारी ने बताया कि गौ भक्तो ने सरकार से 6 महिनों के अनुदान की बजाय 9 महिने के अनुदान की मांग की है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें