पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाईन जालोर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
Cultural-program-organized-at-Police-Line-Jalore-on-the-eve-of-Police-Day |
पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाईन जालोर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 17 अप्रेल 2022 ) हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर , डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाईन प्रांगण में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें जिला पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों ने परिवार के सदस्यों सहित कार्यक्रम में भाग लिया , उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों , पुलिस कार्मिकों के बच्चों एवं कानिस्टबलों द्वारा गायन , नृत्य की रंगारंग प्रस्तृतियां दी गई । पुलिस दिवस पर पुलिस लाईन में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें बालक - बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l
कार्यक्रम पुलिस कार्मिकों के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने दसवीं व बाहरवी की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया एवं समस्त स्टाफ को मिठाई वितरण की गई । उक्त कार्यक्रम में वृताधिकारी हिममतसिंह , थानाधिकारी जालोर अरविन्द कुमार संचित निरीक्षक शक्तिदान , महिला थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार , निरीक्षक पुलिस महेन्द्रसिंह एवं करीब 250 पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार सहित उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने सभी को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ . अनुकृति उज्जैनिया ने धन्यवाद दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें