गर्भवती महिलाओ और बच्चो को लगाए जीवन रक्षक टीकें - JALORE NEWS
![]() |
Intensive-Mission-Indra-Dhanush-Abhiyan-4.0-Phase-III |
सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 4.0 तृतीय चरण -Intensive Mission Indra Dhanush Abhiyan 4.0 Phase III
जालोर ( 8 अप्रैल 2022 ) जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का तृतीय चरण 04 अप्रैल से जारी हैं। जिले में अब तक 86 सत्र आयोजित हो चुके है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया की सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 तृतीय चरण में टीकाकरण से वंचित 2 साल तक के 386 चिन्हित बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके निशुल्क लगाकर पूर्ण रूप से टीकाकृत किया गया। साथ ही 145 गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए गए हैं।
इसी संदर्भ में शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारी यूनिसेफ से डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर विशाल बाबू व सहायक सांख्यिकी अधिकारी निरंजन लाल द्वारा मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर क्रास चेक किया।
आरसीएचओ डा. भारती ज ने बताया कि इस तीसरे और आखिरी चरण में जिले में कुल 35 सत्र आयोजित कर दो वर्ष से छोटे 2 बच्चों और 36 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित पूर्ण टीकाकृत किया जाना हैं । इनमें शेष रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आगामी दो दिवस में निर्धारित सभी टीके लगा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया बच्चों को जीवन रक्षक टीके बीसीजी, ओपीवी, पेंटा, आरवीवी, एफ आई पी वी, पीसीवी, एमआर, विटामिन ए,की वैक्सीन लगाई जा रही हैं, वही गर्भवती महिलाओं को लगाए गए टीको में टीडी 1st, टीडी 2nd और टीडी बी के टीके लगाए जा रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें