डॉ. अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को अधिकार दिये -प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
![]() |
Embrace-the-thoughts-of-Dr.-Ambedkar-Pukhraj-Parashar |
डॉ. अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात् करें- पुखराज पाराशर - Embrace the thoughts of Dr. Ambedkar - Pukhraj Parashar
जालोर ( 8 अप्रेल 2022 ) राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकस मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को अधिकार प्रदान किये हैं। डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा की महत्वता को समझते हुए भारत के संविधान की रचना की जिस कारण देश के प्रत्येक नागरिक को उचित अधिकार मिल पाया इसलिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यभर के डॉ. अम्बेडकर छात्रावासों में उनकी मूर्ति लगाये जाने का अभूतपूर्व निर्णय किया है जिससे विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व की जानकारी के साथ प्रेरणा मिलेगी।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को आहोर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अम्बेडकर द्वारा संविधान की अक्षरशः पालना हो इसके लिए हमें शिक्षा को जीवन का आधार एवं मूलमंत्र बनाना होगा। उन्होंने भारत के संविधान तथा अम्बेडकर के सिद्धान्तों को आत्मसात् करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाते हुए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की पालना हर भारतीय का कर्तव्य एवं दायित्व है। डॉ. अम्बेडकर के विचार हर व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिए राज्य सरकार राज्य के डॉ. अम्बेडकर छात्रावासों में 504 डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमाएँ तथा बालिका शिक्षा की प्रणेता प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की 84 प्रतिमाएँ बालिका छात्रावासों में लगवाने का कार्य कर रही है। पाराशर ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही। उन्हांने कहा कि संविधान तथा अम्बेडकर के सिद्धान्तों को मूर्त्त रूप तभी मिलेगा जब हम शिक्षा को जीवन का मूलमंत्र बनाये।
पाराशर ने अपने उद्बोधन में एक माह की तनख्वाह डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति को दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कमेटी द्वारा बाबा साहेब के आदर्शों को आगे ले जाने के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल व एडवोकेट सवाराम पटेल ने भी संबोधित किया।
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित अतिथियों ने जोधपुर रोड़ आहोर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस दौरान मूर्ति अनावरण समिति द्वारा मूर्ति निर्माण के भामाशाहों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, आहोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनावरण समिति के पदाधिकारी एवं आम जन उपस्थित रहे।
समारोह के पश्चात् प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया व समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने गोदन स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का अवलोकन कर महाविद्यालय संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें