कानून व्यवस्था का उल्लघंन करने वाले को बक्शा नही जाएगा : चौपड़ा - JALORE NEWS
![]() |
Violators-of-law-and-order-will-not-be-spared |
कानून व्यवस्था का उल्लघंन करने वाले को बक्शा नही जाएगा : चौपड़ा - JALORE NEWS
जालौर / भीनमाल ( 8 अप्रेल 2022 ) राम जन्मोत्सव महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को शहर में आयोजित विशाल शोभायात्रा व श्रीराम पूजन कार्यक्रम के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएलजी व आयोजन समिति के सदस्यो और शहर के गणमान्य नागरिको की बैठक शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा व थानाधिकारी लक्षमणसिंह चंपावत की मौजूदगी में आयोजित हुई।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम जवाहरराम चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा ने धार्मिक कार्यक्रमो को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाई डलाईन का हवाला देते हुए कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम व शोभायात्रा सरकारी नियमो की पालना आवश्यक है। चौपड़ा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले को किसी भी हालात में बक्शा नही जाएगा। उन्होने आमजन से कार्यक्रम के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मुस्लिम समाज की ओर से अधिवक्ता सैयद अजमत अली व ठेकेदार न्याज खां ने श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमो को लेकर संतोष जताते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने का विश्वास दिलाया। अंत में विहिप जिलाध्यक्ष वचनसिंह मणधर, संजीव माथूर व शेखर व्यास ने समिति की तरफ से सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना करने व कानून व्यवस्था में सहयोग का विश्वास दिलाते हुए कार्यक्रम के दौरान डॉन कैमरे की व्यवस्था का सुझाव दिया।
इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, प्रेमाराम बंजारा, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, नरेश अग्रवाल, श्रवणसिंह राव, मूलचंद चंपावत, अमरसिंह राव, सुरेश पारीक, जोरावरसिंह राव, नरसीराम देवासी, साजनराम विश्रोई, सांवलाराम परमार, चुनाराम चौधरी, डायालाल सुथार, भूपेन्द्रसिंह दूदिया, पारस मोदी, शैतानसिंह भाटी, मोहनलाल परिहार, रणजीत परमार, ओमप्रकाश माहेश्वरी, महेन्द्रसिंह राणावत, जबराराम भाटी, फगलूराम मेघवाल, कनिष्ठ अंभितया प्रेमाराम चौधरी, संजय जोशी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें