रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न , रामनवमी पर कल निकालगी शौभायात्रा - JALORE NEWS
![]() |
Shobhayatra-will-be-taken-out-tomorrow-on-Ramnavami |
रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न , रामनवमी पर कल निकालगी शौभायात्रा - JALORE NEWS
जालौर ( 08 अप्रेल 2022 ) जालौर शहर के तिलक द्वार श्री बाबा रामदेव मंदिर में श्री राम नवमी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक कार्यक्रम संयोजक बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में श्री रामनवमी को लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयारी की गई।
आयोजन समिति प्रवक्ता एडवोकेट संजय बोराणा ने बताया कि श्री राम नवमी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक बाबा रामदेव मंदिर तिलक द्वार में आयोजित हुई बैठक में शहर के सभी हिंदू संगठनों की पदाधिकारी गण उपस्थित थे बेठक में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और सभी कार्यकर्ताओं और हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा में हिन्दू जनमानस को शामिल करने की जिम्मेदारी सौपी ताकि हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम की भव्य रूप से निकाली जा सके। शोभा यात्रा दिनांक 10 अप्रैल श्री राम नवमी के दिन प्रातः 8:00 बजे बाबा रामदेव मंदिर तिलक द्वार के अंदर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरेगी तथा पुनः बाबा रामदेव जी मंदिर पहुंचकर भव्य महाआरती के साथ संपन्न होगी।बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों की शोभायात्रा में अनुशासन से ओर भव्य रूप से शोभायात्रा निकाले की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांत कोषाध्यक्ष लाल सिंह गोविंदला,भक्तप्रलाद समिति के उमाकांत गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद केजिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह नाथावत,छगन लाल रामावत,मीठालाल सांखला, हिंदू युवा वाहिनी के संजय बोराणा,हिंदू युवा संगठन के सुरेश सोलंकी, टैक्सी यूनियन के सुनील शर्मा,ललित दवे, कानाराम,नंदलाल,बीजेपी से दिलीप भट्ट, परमवीर सिंह, गमना राम,यशवंत मेवाड़ा,इंद्र सिंह,लक्ष्मण, सिंह,मनोज सोनी,भरतकुमार,बजरंगदास, राणाराम,भंवरलाल,दिनेश पालीवाल,गौसेवा संस्थान से भरत खटीक आदि कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
रामनवमी पर जालौर नगर में बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांत कोषाध्यक्ष लाल सिंह गोविंदला,भक्तप्रलाद समिति के उमाकांत गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद केजिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह नाथावत,छगन लाल रामावत,मीठालाल सांखला, हिंदू युवा वाहिनी के संजय बोराणा,हिंदू युवा संगठन के सुरेश सोलंकी, टैक्सी यूनियन के सुनील शर्मा,ललित दवे, कानाराम,नंदलाल,बीजेपी से दिलीप भट्ट, परमवीर सिंह, गमना राम,यशवंत मेवाड़ा,इंद्र सिंह,लक्ष्मण, सिंह,मनोज सोनी,भरतकुमार,बजरंगदास, राणाराम,भंवरलाल,दिनेश पालीवाल,गौसेवा संस्थान से भरत खटीक आदि कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया ।
यहां से शोभायात्रा निकालगी
जगह जगह विभिन्न समाज तथा संस्थानों द्वारा स्वागत तथा पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा तिलक द्वार स्थित भारत माता चौक से प्रारंभ होकर हरिदेव जोशी सर्कल से पंचायत समिति बड़ी पोल के अंदर, घांचियो की फलानी, सुभाष मार्केट, सदर बाजार,गांधी चौक, सूरज पोल के बाहर होते हुए हॉस्पिटल चोराया से अंत में तिलक द्वार स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर में महा आरती के साथ संपन्न होगी।
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेरित श्री राम नवमी शोभा यात्रा महोत्सव समिति द्वारा जालौर में भव्य शोभायात्रा की तैयारियों के लिए
तीसरे दौर की बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता में विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई, तथा समिति पदाधिकार्यो ने शोभा यात्रा के श्रीराम ध्वज को हाथो में लेकर श्री गणेश किया । समिति सचिव दिनेश जीनगर ने बताया की शोभा यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हाथी, घोड़ों, ऊटो एवम् 21 रथो पर श्री राम लक्ष्मण सीता माता, राधे कृष्णा, हनुमानजी दुर्गामाता, भारत माता, विष्णु भगवान लक्ष्मीनारायण,शिव पार्वती, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, शिंधी समाज से झुल्लेलालजी वैष्णव समाज से रामानुजाचार्यजी आदि विभिन्न देवी देवताओं एवम महापुरुषों के प्रत्यक्ष रूप की झांकी के दर्शन कर सकेंगे।
शोभा यात्रा में मारवाड़ का प्रसिद्ध गेर नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, मनोरंजन के लिए जोकर,मृदंग,
बैंड, महिला भजन मंडली, तथा दुपहिया चौपहिया वाहनों में केसरिया बाना पहन दुर्गावाहिनी मातृशक्ति शोभा बढ़ाएगी।
विभिन्न हिंदू संगठन जैसे विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच हिंदू युवा वाहिनी,हिंदू युवा संगठन, बजरंग दल,सेविका समिति, दुर्गावाहिनी,तथा हिंदू समाजों से धर्मप्रेमी महिला पुरुष केसरिया बाना पहन यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। शोभायात्रा के रास्ते में विभिन्न
संस्थानों एवम समाजों द्वारा ठंडाई, लस्सी, कोल्ड्रिक्स,जलपान आदि की व्यवस्था रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें