बिजली विभाग से आमजनता परेशान इनके हौसले रहते है बुलंद तब बोल रहा है कलेक्टर मुझे सैलुट करती है - JALORE NEWS
![]() |
Electricity-department+employees-are-intoxicated |
विद्युत विभाग के कर्मचारी शराब के नशे में रहते हैं मस्त, विभाग की ओर से नहीं की जाती ऐसे कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही
जालोर/मोदरान ( 8 अप्रेल 2022 ) जालोर जिले में आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर तानाशाही व मनमानी सामने आती रहती है ताजा मामला गुरुवार की रात्रि में मोदरान जीएसएस का हैं जहां पर देर रात को बिजली कर्मचारियों की ओर से कट कर दी जाती है और शराब के नशे में मस्त कर्मचारी आराम की सोते रहते हैं। ऐसे में रात को बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थियों को, रेल यात्रियों व ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और इसी दरमियान जब देर रात को बांसड़ाधनजी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह बलावत देर रात को जीएसएस मोदरान पहुंचे तो कर्मचारी शराब के नशे में धुत मिले और जीएसएस में कार्यरत विद्युत कर्मचारी राधेश्याम शराब के नशे बोला मैं मेरी मर्जी से बिजली कट करता हूं और मेरी मर्जी होगी तभी मैं चालू करूंगा उन्होंने यहां तक कि कह दिया कि तुम कौन होते हो मुझे डिस्टर्ब करने वाले ज़ब कलेक्टर आती है तो वह भी मुझे सलाम करती हैं
ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि मोदरान जीएसएस में लगे विद्युत कर्मचारियों को किसी ग्रामीण हो, जनप्रतिनिधि या फिर किसी प्रशासनिक अधिकारी से कोई डर नहीं है वह अपनी मनमानी खुद करते हैं और जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि किया विभाग व प्रशासन की ओर से इस कर्मचारी पर क्या कोई कार्यवाही की जाती है या फिर नहीं।
इसी प्रकार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इन कर्मचारियों द्वारा कई लोगों के अवैध व चोरी से बिजली कनेक्शन चल रहे है । वही सैकड़ों उपभोक्ताओं के व्यवसायिक यूज़ में घरेलू कनेक्शन से बीजली उपयोग में आ रहा है। वही कई उपभोक्ताओं को ईन अधिकारीयों, लाईन मैन व हैल्परो द्वारा बिना वजह मीटर ,व सर्विस लाईन तक उखाड़ कर ले जाते है और बाद में उपभोक्ताओं द्वारा बात करने पर रामसीन जाओ या हमे खर्चा पानी दो का बोला जाता है।
इस सम्बन्ध में जब बिजली विभाग के अधिकारियों को सम्पर्क करते है तो संतोषप्रद जवाब तक नहीं देकर टेलीफोन काट कर फिर कभी भी रिसीव नहीं करते है ।
इनका कहना
हमारे घर पर लॉकडाउन में हेल्पर दिनेस कुमार को बिजली बिल भरने के लिए पैसे व बिल दिया था लेकिन उसने अभी तक बिजली बिल नहीं भरा और मेरे घर का बिजली तार व मीटर जेईएन सर लेकर चले गये जबकि मैंने इस कर्मचारी को पुरे पैसे व बिल दिया था ।
भरत सिंह राजपुरोहित
समाजसेवी गौ सेवक मोदरान
कल शाम को जब बिजली बंद हुआ तो मैंने अधिकारियों व बिजलीघर पर कॉल किया तो इन लोगों ने मेरा कॉल रिसीव नहीं किया तो हम ग्रामीण मोदरान बिजली घर पहुंचे तो यह कर्मचारी शराब के नशे में आराम से सोते हुए धमकियां दे रहे थे आज बिजली नहीं आयेगी।
ईश्वर सिंह बालावत
सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी
मोदरान गांव में हमेशा बिना किसी कारण से घंटों बिजली बंद रहती है जिससे ग्रामीणों को रात्रि में व इस गर्मी के मौसम में बहुत परेशानी होती है।
पहाड सिंह सोढ़ा
भाजपा युवा कार्यकर्ता मोदरान गांव
रात को जीएसएस पर लाईट नहीं थी मेरी कोई गलती नहीं थी मैंने उनको बोला कि आप आगे किसी से बात कर लो ,लाईट जीएसएस पर नहीं है रात 12बजे के बाद लाईट आई थी।
राधेश्याम
जीएसएस कर्मचारी
मोदरान
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें