आगामी हिन्दू युवा वाहिनी तहसील शाखा की रैली के सम्बन्ध में मिटीग का आयोजन - JALORE NEWS
Organizing-meeting-regarding-the-upcoming-rally-of-Hindu-Yuva-Vahini-Tehsil-Branch |
आगामी हिन्दू युवा वाहिनी तहसील शाखा की रैली के सम्बन्ध में मिटीग का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 8 अप्रेल 2022 ) रानीवाडा पुलिस थाना थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि निवेदन है कि अति . पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशासन , कानुन व्यवस्था राज जयपुर के आदेश क्रमाक 541 दिनांक 08.04.2022 व हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला- जालोर के आदेश क्रमांक 1405 दिनांक 08.04.2022 के प्रांगसिक पत्र के क्रम में दिनांक 08.04.2022 को थाना हाजा पर प्रकाश चन्द्र अग्रवाल एसडीएम रानीवाडा , शंकरलाल वृताधिकारी वृत रानीवाडा व मन नि.पु की उपस्थिती मे आगामी दिनाक 10.04.2022 को रामनवमी व दिनांक 16.04.2022 को हनुमान जंयति को लेकर मिटीग का आयोजन किया गया ।
तथा दिनांक 10.04.2022 को हिन्दू युवा वाहिनी तहसील शाखा रानीवाडा दवारा वाहन रैली का कार्यक्रम के सम्बन्ध मे आयोजन कर्ताओ , हल्का क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियो व शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिती मे आयोजन कर्ता को दौराने रैली इलेक्टोनिक / ध्वनी विस्तारक के माध्यम से कोई भ्रामक प्रचार प्रसार न करने जिससे साम्प्रादायिक व जातिय सदभावना को ठेस पहुचे तथा कानुन व्यवस्था बनाये रखने व रूट नही बदलने कोरोना गाईडलाईन की पालना करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें