कठिनाईयो व आलोचनाओ को सखी बनाकर ही जीवन जिये - नटवरसिंह - JALORE NEWS
![]() |
Live-life-only-by-making difficulties-and-criticisms-a-friend-Natwar-Singh |
कठिनाईयो व आलोचनाओ को सखी बनाकर ही जीवन जिये - नटवरसिंह - JALORE NEWS
सिरोही / कालंद्री ( 13 अप्रेल 2022 ) राज्य /केंद्र सरकार की योजना spg के तहत नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में राजकीय उच्च बालिका विद्यालय कालन्द्री की छात्राओं ने संस्था परिचर में मरीजो से रूबरू हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची ने नशे से मुक्ति के लिए सभी बालिकाओ से अपील कर कहा की परिवार व आसपास या कोई रिश्तेदार जो नशे पीड़ित है उनको संस्था में भर्ती करवाने से पुण्य भी मिलेगा और नया जीवन भी मिल जाएगा।
वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवरसिंह ने बालिकाओ को बताया की जीवन मे करियर चुनने से पूर्व अपनी जिसमे रुचि रखते है उसी में चयन करें। एवं उनको सामाजिक सेवा जुड़ने के अथक प्रयास जरूरी है।छात्राओ को सतर्क रहना जरूरी है जबभी कोई अनहोनी की आशंका हो तो तुरंत ही परिवार,विद्यालय में शिक्षिका को अवगत कराएं। वही संस्थान के कर्मचारी सीताराम ने बताया की नशा मुक्ति केंद्र में मरीजो को अस्थाई आवासीय, भोजन,दवाई,
नि:शुल्क उपलब्ध है। परिचर में योगा,पूजा, मानसिक स्थिति को मजबूत किया जाता है। इस मौके पर प्रोजेक्ट कोडीनेटर महेंद्र पंवार ने ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्था की विस्तारित जानकारी दी गई। वही शारीरिक शिक्षक गीता कुकरेजा ने योगासन करवाया गया spg टीम को व संस्था परिचर की शुध्दता,स्वच्छता वातावरण की प्रसंसा की गई। एवं बालिकाओ को आत्म रक्षा की जानकारी दी गई।
एवं राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय के व्याख्यता सन्दीप सूर्याल ने कहा की शिक्षा से प्रशासनिक क्षेत्र में जुड़कर देश राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाये।इस अवसर पर डूंगाराम देवासी,बहादुर,सुरेंद्र सिंह कोविड सहायक, की उपस्थिति में स्थान के इर्द गिर्द भीषण गर्मियों में पेयजल की किल्लत को देखते हुए पेड़ो पर परिंडे लगाए व नियमित पानी के लिए भी ज़िमेदारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें