टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान में हुई 600 से अधिक व्यक्तियों की जांच - JALORE NEWS
Made-public-aware-about-TB-disease-by-celebrating-Nikshay-Diwas |
निक्षय दिवस मनाकर आमजन को किया टीबी रोग के बारे में जागरूक - Made public aware about TB disease by celebrating Nikshay Diwas
जालोर ( 12 अप्रैल 2022 ) चिकित्सा विभाग की और से टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में संभावित टीबी रोगीयों को चिन्हित कर टीबी रोग की जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रो पर निक्षय दिवस का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा असीम परिहार ने बताया राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिले में संभावित क्षय रोगीयांे की खोज हेतु जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान आयोजित किया गया। शाम 5 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार ओपीडी के न्युनतम 10 प्रतिशत टीबी के संभावित लक्षणों वाले 654 रोगीयों की क्षय रोग निदान के लिये बलगम एवं एक्सरे की जांच की गई।
डा. परिहार ने आमजन से अपील की है कि टीबी संभावित रोगी दिखाई देने पर उन्हे नजदिकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर चिकित्सीय परामर्श हेतु प्रेरित करें एवं वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करें।
निक्षय दिवस पर किया टीबी रोग के प्रति जागरूक
डॉ. असीम परिहार ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को चिकित्सा संस्थाओं पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। निक्षय दिवस गतिविधि के दौरान आमजन को टीबी के लक्षण, टीबी रोग से बचाव, टीबी रोग के निदान हेतु की जाने वाली निशुल्क जांचे, निशुल्क डॉट्स उपचार पद्धति, निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली पोषण राशि, टीबी आरोग्य साथी एप, एमडीआर/एक्सडीआर टीबी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें