सांकरणा ग्राम में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
Memorandum-submitted-regarding-the-demand-for-drinking-water-supply-in-Sankarna-village |
सांकरणा ग्राम में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालोर ( 29 अप्रेल 2022 ) सांकरणा ग्रामवासीयों द्वारा गांव में पिछले कई दिनों से 8-9 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण जिला कलेक्ट्रैट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की गांव की आबादी करीब दस हजार है लेकिन आपूर्ति जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम हो रही है पिछले कई दिनों से से 8-10 दिन में पेयजल की आपूर्ति हो रही है
ग्रामवासी यों ने बताया की गांव में नर्मदा प्रोजेक्ट से पेयजल की आपूर्ति होती है इसके अलावा गांव में पेयजल का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है साथ ही गांव में दो बडी गौशाला भी है इस प्रकार गांव में करीब 5000 गाय, भैंस , बैल , भेड, बकरियां भी है उनके भी पीने के पानी की भयंकर समस्या है ग्रामवासीयों ने नियमित जल आपूर्ति एवं टैंकरों से जल आपूर्ति की मांग की इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नर्मदा प्रोजेक्ट एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को गांव में भेजकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर शीघ्र पेयजल समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया ।
इस दौरान प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, डीआरयूसीसी सदस्य एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित,वार्ड पंच महेन्द्र सिंह, जूठ सिंह,तेज सिंह, बाबूसिह, अर्जून सिंह,थान सिंह, सरदार सिंह, तुफान सिंह, नैन सिंह, नरपत सिंह, विशन सिंह, भंवर सिंह, माधू सिंह, वेर सिंह, नाथू सिंह, भीम सिंह, पुरूषोतम सिंह, इन्द्र सिंह, राज मोहन , सुजानसिह, आँसुसिह, गुमान सिंह, दिनेश सिंह,प्रवीण सिंह, सोहन सिंह, नरेन्द्र सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें