बिजली संकट को लेकर भाजपा नगर मंडल द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया - JALORE NEWS
![]() |
Public-is-upset-due-to-power-cut-Suresh-Solanki |
बिजली कटौती से आमजन परेशान है- सुरेश सोलंकी - Public is upset due to power cut- Suresh Solanki
जालोर ( 29 अप्रेल 2022 ) भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बिजली संकट को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करके बिजली विभाग अधिकारी सहायक अभियंता शत्रुघ्न शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित होकर नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित जी एस एस विद्युत विभाग कॉलेज के सामने पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया साथ ही प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया और कहा कि जिस प्रकार से बिजली कटौती की जा रही है उससे आमजन परेशान है बिजली कटौती से ग्रेनाइट इकाइयों में भी पूरा असर पड़ रहा है अभी शादी विवाह की सीजन चल रही है उसमें भी सभी को परेशानी झेलनी पड़ रही है साथ ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सभी के अभी परीक्षाएं चल रही है उन्हें भी बिजली कटौती से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हम सभी राज्यपाल महोदय से निवेदन करते हैं कि उक्त विषय में आप हस्तक्षेप कर शीघ्र ही निस्तारण करावे।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल जनता को परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है।
मंडल प्रभारी बंसीसिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से बिजली संकट मंडरा रहा है जिससे आमजन परेशान हो रहा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करें।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री हरिश जी राणावत नगर मंडल प्रभारी बंसीसिंह चौहान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर नगर महामंत्री रतन सुथार नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर रवि सोलंकी मेथी देवी घनश्याम देवासी जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित एस सी मोर्चा जिलामहामंत्री इंद्र गर्ग ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी पूर्व नगर अध्यक्ष छगन रामावत पार्षद दिनेश बारोट राजेंद्र टाक महेश भट्ट चोथसिंह गुर्जर गीता मीणा एडवोकेट संजय बोराणा किसान मोर्चा नगर महामंत्री चतराराम गहलोत राजकुमार चौहान नरपत सोलंकी महिला मोर्चा जिला मंत्री गायत्री गोड़ इंदु चौधरी सहित कहीं पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें