30 अप्रैल से 30 मई 2022 तक चलाया जाएगा विटामिन ए कार्यक्रम - JALORE NEWS
![]() |
Vitamin-A-supplements-will-be-given-to-children-from-9-months-to-5-years-in-the-program |
कार्यक्रम में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक -Vitamin A supplements will be given to children from 9 months to 5 years in the program
जालोर ( 28 अप्रैल 2022 ) जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण के तहत बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चो पर पडने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिये चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 30 अप्रैल से 30 मई 2022 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिहं देवल ने बताया कि बच्चो में विटामिन-ए की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिये चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं ंबाल विकास विभाग द्वारा 30 अप्रैल से 30 मई 2022 तक इस विशेष कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। इसमें निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो एवं सभी जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस में आशा सहयोगिनी भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी।
9 महीने से 5 साल उम्र के बच्चे रहेंगे शामिल
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में दर्ज कुपोषित बच्चों के अलावा 9 महीने से 5 साल तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई विशेष कैटेगरी जारी नहीं की गई है। सभी बच्चों को इसके लिए पात्र माना गया है। आशा सहयोगिनी द्वारा घर घर जाकर विटामिन ए की खुराक के लिये बच्चों की पहचान कर संबधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की मौजूदगी में विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, अरबन पीएचसी पर कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जन जागरूकता के भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होने बताया कि विटामिन ’’ए’’ की खुराक देने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों में अलग-अलग मात्रा तय की गई है। नौ माह से एक साल तक के बच्चों को 1 एमएल, एक साल से उपर व 5 साल तक की उम्र के बच्चों को 2 एमएल दवा का डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र के हिसाब से शरीर में आवश्यकता कम और ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि विटामिन ’’ए’’ की खुराक के समय कोविड गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें