किसान की भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान की एक दिवसीय पाठशाला का आसाणा में हुआ आजोयन - JALORE NEWS
![]() |
One-day-school-was-organized-in-Asana |
किसान की भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान की एक दिवसीय पाठशाला का आसाणा में हुआ आजोयन - JALORE NEWS
जालोर ( 27 अप्रेल 2022 ) सायला उपखण्ड मुख्यालय के आसाणा ग्राम पंचायत में बुधवार को किसानों की फ़सलबीमा पाठशाला का हुआ आयोजन स्थानीय सरपंच पीराराम माली ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन प्रजापत व फ़सलबीमा योजना तहसील प्रभारी दिनेश कुमार की उपस्थिति में हुआ आयोजन ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुआ।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार किसान की भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंर्तगत तीसरे दिन मेगा पाठशाला का आयोजन आसाणा ग्राम पंचायत में हुआ। पाठशाला में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को प्रधानमंत्री फ़सलबीमा की योजना को लेकर वर्चुल के माध्यम से जागरूक किया।कार्यक्रम में तहसील प्रभारी दिनेश कुमार ने फ़सलबीमा की योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
यह रहे मौजूद।
आसाणा सरपंच पीराराम माली ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन प्रजापत ग्राम सेवा सहकारी सिमिति व्यवस्थापक भूराराम गर्ग, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक उमाराम ,भरत कुमार, महेंद्र कुमार,भावाराम सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें