जालोर से बडी खबर - सेक्स रैकेट पकड़ा , 3 युवतियां और दलाल गिरफ्तार - JALORE NEWS
Sex-racket-caught-3-girls-and-pimps-arrested |
जालोर से बडी खबर - सेक्स रैकेट पकड़ा , 3 युवतियां और दलाल गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 19 अप्रेल 2022 ) राजस्थान के जालोर जिला की कोटवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सेक्स रैकेट का देह व्यापार का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर जालोर में DST टीम और कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और एक दलाल को पकड़ा है । युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं ।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि पोलजी नगर आदर्श कॉलोनी में एक किराए के मकान में देह व्यापार का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर DST टीम और कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध अवस्था में तीन युवतियों सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। वहीं, दलाल के रूप में ललित कुमार पुत्र मोहन लाल माली निवासी सामतिपुरा जालोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, हेड कॉन्स्टेबल तेजाराम, कमलेश कुमार, डीएसटी टीम से दिनेश कुमार, गुमाना राम, खेमराज और महिला कॉन्स्टेबल लीना शामिल रही।
इनका कहना है
इनका कहना है की जिसके आधार पर सुचना के मिलने पर मौके पर जाकर तलाशी लिया गयी थी तों आदर्श नगर रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड पर एक युवक के द्वारा किराया का मकान अपने नाम पर ले रखा है ,युवक नाम ललित कुमार पुत्र मोहन लाल माली निवासी सामतिपुरा जालोर बताया गया है । वहां पश्चिम बंगाल और बाहर से कुछ युवतीयों को लाकर संदिग्ध अवस्था में गलत तरीके से कम करातें है । मकान बल्डिंग के ऊपर कमरें में यहां काम चला रहा था । वहां से समान भी जब्त किया गया है और कार्ईवाही जा रही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें