खराब नेटवर्क-इंटरनेट सेवा से ग्रामीण परेशान , बिजली बंद होने के साथ ही गायब हो जाता है मोबाइल नेटवर्क - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-upset-due-to-poor-network-internet-service |
खराब नेटवर्क-इंटरनेट सेवा से ग्रामीण परेशान , बिजली बंद होने के साथ ही गायब हो जाता है मोबाइल नेटवर्क - JALORE NEWS
जालोर ( 19 अप्रेल 2022 ) बिजली गुल होने से पानी की सप्लाई और दूसरे काम प्रभावित होते तो सुना है, लेकिन मोबाइल से नेटवर्क गायब होना शायद नहीं सुना होगा। यकीन मानिए जालोर जिले के जीवाणा गांव समेत आसपास के कई गांवों में सभी मोबाइल नेटवर्क का यही हाल है। बिजली कटौती होते ही लाखों लोगों के मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है और मोबाइल किसी काम का नहीं रहता है। पहले यह समस्या कुछ इलाकों में ही थी, लेकिन धीरे-धीरे सायला उपखंड क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों के सामने यह समस्या खड़ी होती जा रही है। बिजली नहीं होने पर मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहता है, ऐसे में इमरजेंसी सेवा में किसी से मदद भी नहीं मिल पाती है।
जानकारी के मुताबिक जीवाणा में बीएसएनएल को छोड़कर बाकी कंपनियों के टावर लगे हुए है। इन टावर के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन के साथ जेनरेटर की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन बिजली गुल होते ही सभी के नेटवर्क बंद हो जाते हैं।
ग्राहकों ने बताया कि इलाके में बिजली फाल्ट होने या सप्लाई प्रभावित होने पर बिजली नहीं रहती है तो मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता है। जरूरत पड़ने पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। खराब नेटवर्क और इंटरनेट सेवा से परेशान लोग अपना नंबर पोर्ट करवाकर दूसरी कंपनी के सेवा लेते हैं, लेकिन दूसरी कंपनियों का भी यही हाल है।
रिचार्ज 4जी का, लेकिन इंटरनेट चलता है 2जी
मोबाइल कंपनियां देश में 5 जी सर्विस लॉन्च करने की बात कर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश कंपनियों की इंटरनेट सेवा 2 जी और 3 जी के बराबर चलती है। मौजूदा समय में 4जी सर्विस है। ग्राहक 4जी सर्विस का रिचार्ज करवाते हैं, लेकिन मोबाइल में 2जी नेटवर्क चलता है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है, जिसके कारण जिवाणा के आसपास के कई गांवों में घंटों मोबाइल नेटवर्क गायब रहता है। इमरजेंसी में किसी को जरूरी फोन करना हो तो कॉल नहीं लग पाता है।
नेटवर्क नहीं आने के कारण होती है दिक्कतें
ग्रामीण महेंद्र कुमार सेवग ने बताया कि जीवाणा और आसपास के गांवों में नेटवर्क की बहुत भारी समस्या है। जैसे ही बिजली चली जाती है, नेटवर्क भी चला जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए।
प्राइवेट स्कूल के शिक्षक उदाराम बिश्नोई ने बताया कि इमरजेंसी में किसी को जरूरी कॉल करना हो तो नेटवर्क के दिक्कत के कारण कॉल नहीं कर पाते हैं। ई-मित्र संचालक भानाराम बोस ने बताया कि ई-मित्र पर स्लो नेटवर्क की वजह से छोटे से काम में भी बहुत समय लगता है और ग्राहक को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। अगर नेटवर्क की समस्या का समाधान हो जाए तो आमजन को इससे राहत मिल सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें