अलीगद जिले से खबर - सीएचसी अकराबाद पर लगा स्वास्थ्य मेला - JALORE NEWS
![]() |
MP-and-CMO-inaugurated-health-fair-by-cutting-lace |
मेले में जांच के उपरांत 1256 लोगों ने ओपीडी सेवा का लिया लाभ - After investigation in the fair, 1256 people took advantage of OPD service
अलीगढ़ ( 18 अप्रैल 2022 ) जनपद के ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद पर सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर व सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। मेला के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। मेला में सांसद की ओर से गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री वितरित की गई। वहीं दूसरी ओर सीएमओ डॉ नीरज त्यागी के नेतृत्व में विधायक श्री ठाकुर रविंद्र प्रसाद ने सीएचसी छर्रा पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य पंजीकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, टीबी व बलगम जांच, दंत रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग व मानसिक स्वास्थ्य, टेली मेडिसिन एवं आभा हेल्थ आईडी आदि की सुविधाएं प्रदान की गई। मेले में जांच के उपरांत 1256 लोगों ने ओपीडी सेवा का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण, आयुष विभाग, होम्योपैथिक विभाग, युव एवं योग वेलनेस सेंटर, स्वच्छ मिशन भारत, दिव्यांगजन शक्ति करण विभाग, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एवं नियमित व कोविड टीकाकरण, युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग के सभी स्टाफ लगाए गए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा यह एक प्रयास है सभी विभाग एक साथ एक ही मंच पर समुदाय को उन सभी आवश्यकताओं की आपूर्ती कर सके। जिनकी उन्हें आवश्यकताएं हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ आज हम इतने सक्षम हैं, जो यह सेवाएं जेएन मेडिकल कॉलेज में मिला करती थी। वे सेवाएं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर देने में सक्षम है।
डॉ. त्यागी ने बताया कि समुचित देश में केवल एक संस्थान जहां है जेएन मेडिकल कॉलेज में जो हमारे जन्मजात हृदय से विकृत बच्चों का इलाज कर रहा है। स्वास्थ विभाग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा तक के बच्चों को रेफरल कर उपचार किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि जो भी राष्ट्रीय कार्यक्रम है उन सभी की अपेक्षित सारी की सारी सेवाएं पीएसएल-2 लैब ने केवल मेडिकल कॉलेज बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी है। उन्होंने कहा दूसरी हमारी सेनटीनल लैब जो कि दिल्ली पर निर्भर थे। लेकिन अब मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में भी है। वह सारी जांच व सारी सुविधाएं जो किसी भी आबदा को समय रहते संज्ञान ले सकती है।
उपचार के लिए रणनीति बना सकती है और इसके अलावा समुदाय में कहीं न कहीं बीमार होने की दर कम से कम रख सकती है। जिसकी वजह से कारण से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सके। सरकार द्वारा जो भी अवधारणाएं हैं, उनको समय रहते समुदाय में ज्ञयान दिया जा रहा है और हम सिर्फ प्रयासरत हैं कि हम आपकी अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरे उतरे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय अकबराबाद पर स्वास्थ्य मेले में जानकारी देने के लिए स्टाल लगाया गया है। उन्होंने कहा यह स्टाल एक दिन का नहीं है। इसलिए हमें प्रचार-प्रसार करना है कि सरकार के आदेशानुसार आमजन की जनता के लिए क्या-क्या योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि लगाए गए स्वास्थ्य मेले में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समूह में जानकारी देनी है।
डीएमओ ने स्वास्थ्य मेले में कहा कि संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इस अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, टीबी, कोविड से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करेंगी। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मौसम के बदलते मच्छर का प्रकोप बढ़ने लगता है। संक्रमण से बचाव को सावधानी बरतें। अपने आसपास पानी न जमा होने दें। अगर पानी का जमाव है और उसमें मच्छर पनप रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
-------
"जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ"
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रिजेश कुमार ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की थी। अपील के दौरान आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पम्पलेट द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेले स्थल पर पहुंचकर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता को पूर्ण लाभ दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ठाकुर राहुल सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह, वित्तीय सलाहकार रागिनी सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक गीतू हरकुट, मनोवैज्ञानिक विभाग की डॉ अंशु सोम, डीडीयू के सीनियर कंसलटेंट डॉ. राजेंद्र वाष्र्णेय, डॉ. अतुल गोविंद, एवं सीएचसी अकराबाद के बीपीएम अवनीश शर्मा व बीसीपीएम राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें