दीपदान से हुआ सिरोही स्थापना दिवस महोत्सव का आगाज - JALORE NEWS
![]() |
Sirohi-Foundation-Day-Festival-started-with-lamp |
दीपदान से हुआ सिरोही स्थापना दिवस महोत्सव का आगाज - JALORE NEWS
सवादंता - सुरेशकुमार दादालिया
सिरोही ( 30 अप्रेल 2022 ) सिरोही के चौधरी गली के पास स्थित शक्ति स्थल श्री शीशा जी मंदिर पर सिरोही नगर स्थापना दिवस पर इस प्राचीन मंदिर में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल , sp धर्मेंद्र सिंह अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेंद्र सिंधी, राजेंद्र सांखला समेत गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण द्वाराा दीप व आरती धूमधाम से की, वहां सुंदर रंगोली की गई । इसी स्थल पर हर दशहरे पर तत्कालीन राजघराने के लोग आकर पूजा अर्चना करते थे ।
तत्पश्चात सारणेश्वर गेट के बाहर स्थित रतन बावडी ने दीप प्रज्जवलित किया गया साथ ही आमजन ने भी दीपदान कर सिरोही स्थापना दिवस महोत्सव का आगाज किया गया। सारणेश्वर दरवाजे पर विलास जानवे उदयपुर की टीम द्वारा नुक्कड नाटक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एक व 02 मई को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें