जिला क्लेक्टर ने सार्वजनिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर जांची व्यववस्थाएं - JALORE NEWS
The-District-Collector-made-a-surprise-inspection-of-the-public-hospital-and-checked-the-arrangements |
जिला क्लेक्टर ने सार्वजनिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर जांची व्यववस्थाएं - JALORE NEWS
जालोर ( 30 अप्रेल 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ओपीडी पंजीयन काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने आईपीडी व ओपीडी निःशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रतिदिन होने वाली आउटडोर एन्ट्री जांच कर दिशा-निर्देश दिये। उन्हांने मौके पर मौजूद ।
चिकित्साधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि 1 अप्रेल से राज्य सरकार द्वारा ओपीडी व आईपीडी निःशुल्क कर दी गई है जिसकी पूर्णतः पालना सुनिश्चित की जावें। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा मरीजों को जैनेरिक दवाईयाँ ही लिखी जावें साथ ही उन्होंने पीएमओ से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत अस्पताल में पर्याप्त दवा स्टॉक सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने चिकित्साधिकारियों से अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी लेते हुए अस्पताल में भीषण गर्मी को देखते हुए लू-तापघात के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र पहुंच वहाँ मौजूद मरीजों से बात की एवं उनकी चिकित्सकीय परामर्श पर्ची में दवा विवरण की जांच की साथ ही उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता कर जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं उनकी समस्याओं पर फीडबैक लेते हुए उनके समाधान के लिए प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
अस्पताल परिसर में 108 एम्बुलेंस की संख्या, उनके संचालन व रख-रखाव पर जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें