12 और 13 अप्रैल को जिले में आयोजित होगा टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान - JALORE NEWS
![]() |
TB-screening-will-be-done-in-all-the-medical-institutions-of-the-district-on-12th-and-13th-April |
12 और 13 अप्रैल को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थान की जायेगी टीबी स्क्रीनिंग - TB screening will be done in all the medical institutions of the district on 12th and 13th April
जालोर ( 11 अप्रैल 2022 ) चिकित्सा विभाग की और से टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान आयोजित कर जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में संभावित टीबी रोगीयों को चिन्हित कर टीबी रोग का निदान किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 12 और 13 अपै्रल 2022 को संभावित क्षय रोगीयांे की खोज हेतु जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान आयोजित किया जाना है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान दिनांक 12 और 13 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा संस्थानो में ओपीडी के न्युनतम 10 प्रतिशत टीबी के संभावित लक्षणों वाले रोगीयों की क्षय रोग निदान के लिये बलगम एवं एक्सरे की जांच की जायेगी। साथ जांच में टीबी रोग की पुष्टि होने पर संबधित चिकित्सा संस्थान पर उसका निःशुल्क उपचार प्रारम्भ किया जायेगा।
डा. परिहार ने आमजन से अपील की है कि टीबी संभावित रोगी दिखाई देने पर उन्हे नजदिकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर चिकित्सीय परामर्श हेतु प्रेरित करें एवं टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करें। टीबी रोग लाइलाज नहीं है स्वास्थ्यकर्मीयों की देखरेख मंे नियमित उपचार के माध्यम से व्यक्ति टीबी रोग से पुरी तरह ठीक हो सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें