महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 जयंती मनाई - JALORE NEWS
![]() |
195th-birth-anniversary-of-Mahatma-Jyotiba-Phule-celebrated |
महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 जयंती मनाई - JALORE NEWS
जालोर ( 11 अप्रेल 2022 ) महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 जयंती वीरम नगर के महात्मा फुले उद्यान में मनाई गई।।महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री नाथू सोलंकी ने कहा कि महात्मा फुले एक महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी, उच्च कोटि के दार्शनिक एवं अच्छे लेखक और विचारक थे।
सोलंकी ने कहा कि फुले ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को ही मूल मंत्र दिया जिससे कमजोर,वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर अपनी सहभागिता निभा सके जिसके लिए फुले ने देश में पहला महिला विद्यालय खोला। इस अवसर पर माली समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष सांवलाराम सांखला ने कहा कि फुले बाल विवाह के खिलाफ के साथ-साथ विधवा विवाह के समर्थक भी थे।सांखला ने कहा कि फुले ने कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृदृशाली राष्ट्र का निर्माण करने में भी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर माली समाज सेवा संस्था के विधि सलाहकार एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि महात्मा फुले दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने शिक्षा, जातिवाद, छुआछूत विधवा उत्पीड़न एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ नवजागरण समाज सुधार आंदोलन विकसित किया। उन्होंने विधवा और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम के साथ-साथ किसानों की हालत सुधारना और उनके कल्याण के लिए भी प्रयास किए।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज परमार, मंजू पंप परमार, मफाराम परमार, विक्रम माली,का रमेश माली, सुरेश कुमार, अशोक माली, राजूराम, प्रकाश माली, चंपालाल सुंदेशा, जबराराम सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें