बाबा रामदेव गौशाला:पशुओं को राहत पहुंचाने के लिए भामाशाह ने भेंट की चारे की गाड़ी - JALORE NEWS
To-bring-relief-to-the-animals-Bhamashah-presented-a-cart-of-fodder |
बाबा रामदेव गौशाला:पशुओं को राहत पहुंचाने के लिए भामाशाह ने भेंट की चारे की गाड़ी - JALORE NEWS
जालौर / सांचौर ( 18 अप्रेल 2022 ) गर्मी के मौसम में भूख से तड़फ रहे पशुओं को राहत पहुंचाने के लिए क्षेत्र की बाबा रामदेव गौशाला में भामाशाह कुपसिंह मल्लूसिंह राजपूत ने करीबन एक लाख रुपए की राशि का सूखा चारे का ट्रक भेंट किया। इस दौरान
भामाशाह ने बताया की इंसान तो अपना जीवन गुजार लेते हैं। लेकिन बेजुबान पशुओं की जितनी हो सके, उतनी मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया की बीते साल बारिश बहुत कम हुई थी। जिसके कारण क्षेत्र की ज्यादातर गोशालाओ में चारे का संकट हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए।
बाबा रामदेव गौ सेवा संस्थान के संचालक सुजानाराम ने बताया की गौशाला में दो सौ से अधिक गाय, हिरण, कछुए, नीलगाय के बछड़ों की देखभाल की जाती हैं। ये गोशाला पिछले सात साल से चलाई जा रही है। गौशाला संचालक सुजानाराम ने बताया कि हाड़ेतर गांव में गौशाला का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमें करीबन दो सौ से ज्यादा गोवंश है। ऐसे में उन्होंने भामाशाहों से अपील की है की चारा भेंट करे, ताकि बेजुबान गौवंश का पालन किया जा सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें