कृषि आदान अनुदान का भुगतान:भीनमाल में 21 अप्रैल तक देना होगा खातों का विवरण, तहसीलदार ने जारी की सूचना - JALORE NEWS
Payment-of-agricultural-input-grant-Details-of-accounts-will-have-to-be-given-by-April-21-in-Bhinmal |
कृषि आदान अनुदान का भुगतान:भीनमाल में 21 अप्रैल तक देना होगा खातों का विवरण, तहसीलदार ने जारी की सूचना - JALORE NEWS
जालोर ( 19 अप्रैल 2022 ) भीनमाल में पिछले साल 2021 में खरीफ फसल के दौरान सूखा के कारण अभावग्रस्त गांवों में पात्र काश्तकारों को कृषि अनुदान के वितरण को लेकर तहसीलदार राम सिंह ने आम सूचना जारी की है।
आधार कार्ड की प्रति करवाएं उपलब्ध
जिसमें बताया गया है कि तहसील क्षेत्र भीनमाल के समस्त गांव सूखा प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। इसके लिए समस्त पात्र काश्तकार अपने बैंक खाते की पास बुक, आधार कार्ड का जन आधार मे पंजीयन करवाते हुए आधार कार्ड की प्रति अपने हल्का पटवारी को उपलब्ध करवाए ताकि उन्हें कृषि आदान अनुदान का भुगतान करवाया जा सके।
बड़ी संख्या में खाते नहीं है लिंक
तहसीलदार राव ने कहा कि इस संबंध में हल्का पटवारी की ओर से समय पर सूचित किया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक बड़ी संख्या मे काश्तकारों के आधार कार्ड एवं बैंक खाता,जन आधार से लिंक नहीं हुए है। और ना ही आधार कार्ड की प्रति पटवारी को उपलब्ध नही कारवाई गई है। इस वजह से काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान का भुगतान नही हो पा रहा है। इस दौरान उन्होंने समस्त काश्तकारों को 21 अप्रैल तक अपने बैंक खाते की पासबुक और आधार कार्ड का जन आधार मे पंजीयन करवाते हुए आधार कार्ड की प्रति अपने हल्का पटवारी को उपलब्ध करवाने की अपील की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें