सिर्फ नाम के लगाए गए अवार्ड पशु पक्षी मर रहे हैं। पानी के लिए पटक रहे हैं पशु - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-of-Muleva-village-yearning-for-Narmada-drinking-water-supply |
नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे तरस रहे मूलेवा सहित कई गांव के ग्रामीण - Villagers of many villages, including Muleva, yearning for Narmada drinking water supply
रिपोर्टर कैलाश कुमार माली मूलेवा जालौर
जालोर ( 12 अप्रेल 2022) आहोर उपखंड क्षेत्र के कई गांव नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे पिछले 10 दिन से पेयजल के लिए तरह रहे हैं। जलदाय विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए का यह पहला वाक्या नहीं हैं। क्षेत्र में पहले भी पेयजलापूर्ति नहीं करने का विवाद गहरा चुका है। हाल ही मूलेवा में पिछले 10 दिन से पेयजलापूर्ति बन्द है।
ऐसे में यहां पेयजल एवं मवेशियों को भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना पहले से ही मुलेवा ग्राम लगातार एक के बाद एक गांव में पेयजलापूर्ति की समस्या बढ़ती जा रही हैं। लेकिन नर्मदा पेयजलापूर्ति वाले विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान न देकर अपने आप में ही मग्न हैं।
पेयजलापूर्ति की पीएचपी बन रहीं हैं आमजन के लिए बोझ
नर्मदा पेयजलापूर्ति आम जन नियमित रूप से नर्मदा पेयजल आपूर्ति को संबंधित विभाग के एईन को अवगत करा भी चुके हैं। लेकिन विभाग की नकारात्मक सोच एवं शिथिलता लोगों के परेशानी का सबब बन रहीं हैं। अब तो आमजन के लिए नर्मदा पेयजल के तहत विभाग द्वारा लगाई गई पीएचपी भी बोझ बन गई। लोगों में इसकों लेकर तीखा आक्रोश हैं कि विभाग के आलाधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग के बावजूद पेयजलापूर्ति नहीं कर रहा है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें