चोरी का पर्दाफाश कराने को लैकर ज्ञापन सौपा- JALORE NEWS
![]() |
The-memorandum-was-submitted-to-expose-the-theft |
चोरी का पर्दाफाश कराने को लैकर ज्ञापन सौपा- JALORE NEWS
जालोर ( 13 अप्रेल 2022 ) जसवन्तपुरा थाना अंतर्गत गाँव वांडाभवजी मे स्थित श्री सोनगरा मामाजी मंदिर मे दिनांक 9.4.2022 रात्रि को चोरी कि वारदात हुई। 10.4.2022 की सुबह पूजा करने गए पुजारी ने भंडारे का ताला तोड़ा हुआ पाया। ग्रामवासियो कि मुताबिक भंडारे मे अनुमानित राशि 50 हजार थी। जिसकी रिपोर्ट जसवन्तपुरा थाने मे 10.4.22 को दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा आज दिनांक तक कोई पर्दाफाश नहीं होने के कारण स्थानीय समस्त ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है। व त्वरित कार्यवाही के लिये उपखण्ड अधिकारी महोदया तहसील जसवन्त्पुरा को ज्ञापन दिया गया।
जसवन्तपुर उपखण्ड अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया ,
ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी वाडा भवजी तहतील जसवन्तपुरा जिला जालौर की ओर से है कि यहबक हम समस्त प्रार्थी ग्राम वाडा भवजी के ग्राम में रहने वाले हैं । जो क्षेत्राधिकार में आता है ।यह है कि हमारे गांव में गत दिनांक 09-4-2022 को मामाजी के मंदिर में चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना जसवन्तपुरा में दिनांक 10-4 2022 को करवाई थी । और यह कि उक्त चोरी की घटना का आज दिन तक पर्दाफाश नहीं होने से हम समस्त ग्रामवातियों में रोष व्याप्त है । तथा यहकि उक्त चोरी की घटना में आप महोदया त्वरित कार्यवाही करवाकर चोरी का पर्दाफाश करवाने की कृपा कराये |
इस मौके पर जीवाराम , रामाराम , कानाराम , कैराराम , सवाराम , प्रेमाराम , देवापुरी , सवाराम , जयसिंह , गोकुलाराम , परकाराम , गौमाराम देवासी , दरगाराम , मोटीराम , राजुराम , नवलसिंह , किसानराम , भुतासिंह , वीपी सिंह , फनाराम , राम सिंह उपस्थित थें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें