मोहन आलवाड़ाने किया 16 वी बार रक्तदान - JALORE NEWS
![]() |
Mohan-Alwada-donated-blood-for-the-16th-time |
मोहन आलवाड़ाने किया 16 वी बार रक्तदान - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2022 ) सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला फूली देवी/ जोगाराम निवासी आवलोज के हीमोग्लोबिन व् रक्त की कमी होने से परिवारजनों ने इनकी सुचना रक्तकोष फाउंडेशन के ग्रुप में दी,तो मोहन आलवाड़ा ने जालोर अस्पताल पहुँचकर 16 वी बार रक्तदान किया l अस्पताल पहुँच 16 वी बार रक्तदान किया,फुली देवी के परिवार बालो ने धन्यवाद दिया,
रक्तकोष के जिला अध्यक्ष अरविंद पारंगी ने रक्तवीर का आभार जताते हुए कहा मोहन आलवाड़ा मानवीय हितों व् संवेदनाओ से परिपूर्ण इंसान है,जहाँ रक्त की जरूरत होती है वहां आपात स्थिति में रक्तदाताओं को प्रेरित कर रक्तदान करवाते है,रक्तकोष के संस्थापक आईएएस डॉ जितेंद्रकुमार सोनी ने मोहन आलवाड़ा व् रक्तवीर की प्रसंशा करते हुए कहा की रक्तकोष का मिशन ही यही है की हमारे होते किसी की रक्त की कमी से जान न जाये,रक्तकोष किशन सुंदेशा ,भीखाराम भादू,अरविन्द पारंगी ने आपात स्थिति में रक्तदान करने पर बधाइ दी।।
मोहन आलवाड़ा खुद रक्तकोष फाउंडेशन सायला के ब्लॉक अध्यक्ष है कोरोना काल मे भी रक्तदान शिविर आयोजित कर एक मिशाल पेश की थी,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें