खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन, सांसद की अनूठी पहल - JALORE NEWS
![]() |
Recommendation-for-sports-material-from-MP-fund |
सांसद निधि से खेल सामग्री हेतु अनुशंसा - Recommendation for sports material from MP fund
जालौर ( 12 अप्रैल 2022 ) राजनेताओं द्वारा निर्माण और विकास कार्यों के लिए हमेशा विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन जालौर सिरोही के सांसद देवजी भाई एम पटेल ने खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधा की शुरुआत करते हुए अनूठी मिसाल कायम की है। इसे लेकर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ जालौर ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए साधुवाद व्यक्त किया है।
जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि जालौर सिरोही सांसद पटेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति हेतु विभिन्न विद्यालयों में खेल सामग्री का कार्य करवाने हेतु राशि आवंटित करने की अनुशंसा की है। जिला परिषद जालौर द्वारा जारी पत्र अनुसार जालोर सांसद ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डांगरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय आगार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिद्धेश्वर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काजा का गोलियां को खेलकूद हेतु सामग्री क्रय करने के लिए राशि आवंटित करने की अनुशंसा की है।
सांसद महोदय की अनुशंसा की पालना करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालौर ने इन विद्यालयों को पत्र देते हुए संबंधित विद्यालय में खेल सामग्री क्रय की जाने की सूचना तथा अनुमानित लागत के संबंध में कोटेशन मांगा है। इसे लेकर जिले के शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों में खुशी व्याप्त है। संगठन ने अनूठी पहल पर आभार व्यक्त करते हुए सांसद पटेल को निवेदन किया है कि यह अनुकरणीय पहल जिले के सभी विद्यालयों में भी फलीभूत की जाए तो जिले की खेल प्रतिभाओं को विशेष प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
सांसद की अनूठी पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ जालौर के जिला अध्यक्ष चंदनसिंह चंपावत, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दिवाकर, जगदीश गोदारा, जगदीश साहू, छगनलाल,पोलाराम, दलजीतसिंह, किस्तुराराम, घेवरचंद, मोहनलाल, लादूराम, मालमसिंह, आसूराम, रुक्मणसिंह,ओमप्रकाश, पूनमचंद, महीपालसिंह, गजेद्रसिंह , विनीत शर्मा, गणपतलाल, नरेश आंवला, प्रकाशकुमार, गिरधारीलाल, हकमाराम, पाबूराम और सुरेशकुमार सहित जिला कार्यकारिणी और जिले के सभी ब्लाक से कार्यकारिणी ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें