कलक्टर ने जसवंतपुरा में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या का किया निस्तारण - JALORE NEWS
![]() |
Collector-resolved-the-problem-of-villagers-by-holding-public-hearing-in-Jaswantpura |
कलक्टर ने जसवंतपुरा में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या का किया निस्तारण - JALORE NEWS
जालोर ( 12 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जसवंतपुरा में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई जिसमें जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन के समक्ष ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति की समस्या बताई जिस पर उन्होंने जलदाय विभाग को सीकवाड़ा, तातोल सहित जिन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की कमी है वहाँ पर टैंकरों से शीघ्र पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुडतरासिली एनीकट के संबंध में विकास अधिकारी को एवं गजीपुरा ग्राम पंचायत के खाण्डादेवल में अवैध कॉलोनी की शिकायत पर संबंधित तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को पंजीकृत करने, पालनहार योजना, दिव्यांग पेंशन योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने की बात कही। उन्होंने जनता की समस्याओं पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठावें साथ ही इनका अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अनुप्रति योजना, श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार मोहनलाल सियोल, विकास अधिकारी मल्लाराम, नायब तहसीलदार वगताराम पुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कलक्टर व एसपी में निर्देशन में हुआ फ्लैग मार्च
जसवंतपुरा में जनसुनवाई के उपरान्त जिला कलक्टर निशांत जैन व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला पहुँचे जहां उनके निर्देशन में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर भीनमाल में पुलिस दल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जाब्ता माघ चौराहे से महावीर चौराहे होते हुए पंचायत समिति तक पहुँचा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें