अब रीट पेपर लीक मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Now-NSUI-District-President-Vikas-Manju-arrested-in-reet-paper-leak-case |
अब रीट पेपर लीक मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 12 मई 2022 ) रीट पेपर लीक मामले में लोहावट पुलिस ने एक वांछित आरोपी विकास मांजू को हार्डकोर अपराधी राजू मांजू के साथ एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विकास मांजू एनएसयूआई जालोर जिलाध्यक्ष है। मामले में खास बात यह है कि एसओजी और पुलिस को रीट पेपर मामले में विकास मांजू की काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने विकास मांजू के साथ 007 गैंग के सरगना राजू मांजू और उसके एक सहयोगी राजेश को भी गिरफ्तार किया है।
इस तरह हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि 007 गैंग का मुखिया राजू मांजू और उसके साथियों के साथ चंद्रनगर (लोहावट) सभा में आया हुआ है। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार पुलिस जाब्ते को देखकर रवाना हुई। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार चालक गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। इस पर पुलिस ने कार के टायर पर फायर किए, जिससे टायर फट गए। इस पर आरोपी गाड़ी से निकलकर भागने लगे।
पुलिस ने मौके राजाराम उर्फ राजू पुत्र रावलराम विश्नोई मांजू निवासी जंभेश्वर नगर लोहावट पुलिस थाना लोहावट व राजेश पुत्र सुखराम विश्नोई सियाग निवासी चंद्रनगर लोहावट को गिरफ्तार किया। इसी दौरान अन्य आरोपी विकास कुमार पुत्र लादूराम विश्नोई मांजू निवासी करड़ा को पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़ा करने पर शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि विकास राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में वांछित आरोपी भी है। जिस पर लोहावट पुलिस ने आरोपी विकास मांजू को एसओजी को सुपुर्द किया।
सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
रीट प्रकरण में विकास वांछित था और इधर, एनएसयूआई में सक्रिय होने से उसकी तस्वीरें कांगे्रस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी वायरल हो रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सियासत तेज हो गई। विकास मांजू ने सीएम अशोक गहलोत, मंत्री भंवर सिंह भाटी, सचिन पायलट और वैभव गहलोत समेत कई बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं। इधर, बीजेपी राजस्थान ने कांगे्रस सरकार पर तंज कसा, लिखा शायद अपने प्रिय कांगे्रसजन को बचाने के लिए ही मुख्यमंत्री सीबीआई जांच नहीं करवा रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें