जिला कलक्टर ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश - JALORE NEWS
Ensure-progress-according-to-the-priority-of-the-state-government-Collector |
राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुसार लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें-कलक्टर - Ensure progress according to the priority of the state government - Collector
जालोर ( 6 मई 2022 ) जिले के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ब्लॉकवार 12 बिन्दुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरूवार को सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राज्य सरकार की प्राथमिकतानुसार निःशुल्क निरोगी राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के संबंध में पोर्टल पर नियमित पंजीकरण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी शत-प्रतिशत ऑनलाइन करते हुए वार्षिक मांत्र पत्र के अनुसार दवाईयों की उपलब्धता तथा स्टॉक रखने के साथ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से दवा क्रय करने तथा रोगियों को जैनेरिक दवाईयाँ ही परामर्श में लिखने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए लक्ष्यानुरूप ब्लॉकवार प्रतिदिन 250 रजिस्ट्रेशन किये जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए नरसाणा मॉडल के तहत शत-प्रतिशत बीमा भामाशाहों के सौजन्य से करवाने की प्रशंसा करते हुए माह मई 2022 तक ब्लॉकवार 2-2 मॉडल पंचायत बनाते हुए शत-प्रतिशत बीमा पंजीयन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड टीकाकरण प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज सहित 12-14 वर्ष के आयु वर्ग तथा 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए कहा कि 7 व 8 मई तक जिले में विशेष टीकाकरण महाभियान चलाकर हैल्थ केयर तथा फ्रंटलाइन वर्कस का शत-प्रतिशत अीकाकरण करवाकर सतत् रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए टीकाकरण की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जिले में जन सहभागिता योजना के तहत नंदीशाला खोलने, चारा डिपो तथा पशु शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए राजस्व मामलों में लम्बित नामान्तकरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, सीमांकन के बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को प्राथमिकता के साथ जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने तीन माह से अधिक समय से लंबित सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन कर ऋण दिलवाने के कार्य को तत्परता से करे ंइसके लिए 9 मई को राज्य टीम की जिले में आकर प्रगति की समीक्षा कर कार्यवाही करेंगी।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंधन की योजना बनाकर संवेदनशीलता के साथ पेयजल आपूर्ति तथा गंभीर सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल परिवहन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में संचालित आर.ओ. प्लांट से शु; पेयजल उपलब्ध कराने सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फिल्ड विजिट कर भौतिक सत्यापनप किये जाने की बात कही।
बैठक में 2 मई से प्रारम्भ हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में वार्डवार विशेष कैम्प के माध्यम से पट्टा जारी करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना, जन्म-मृत्यु पंजीकरण तथा सीवरेज कनेक्शन के कार्य को गंभीरता से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 मई से प्रारम्भ हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में शेष लम्बित प्रकरणां का निस्तारण आईएलआर डेड क्वार्टर पर फॉलोअप कैम्प लगाकर करते हुए आमजन की समस्याआें का तत्काल निस्तारण करने की बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने डीएमएस पोर्टल पर कृषि आदान-अनुदान के लिए ऑनलान विवरण अपलोड करने सहित 14 मई 2022 से पूर्व तैयारी करते हुए राजीनामा के अधिक से अधिक निस्तारण होने वाले प्रकरणों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए राजस्व न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों को भी 14 मई को होने वाली लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, बीसीएमओ व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुडे़।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें