ग्रीष्मकालीन योग शिविर,खेलकुद एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ 18 मई से भगतसिंह स्टेडियम में - JALORE NEWS
![]() |
Inauguration-of-summer-yoga-camp-sports-and-self-defense-training-camp |
ग्रीष्मकालीन योग शिविर,खेलकुद एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ 18 मई से भगतसिंह स्टेडियम में - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मई 2022) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सेंट राजेश्वर कॉन्वेंट सी.से. स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय योग शिविर,खेलकुद एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 18 मई को शाम 6.30 बजे स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में नगर परिषद सभापति गोविंद टोंक के मुख्य आतिथ्य में होगा ।
शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि योग ,खेलकुद एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गोविंद टोंक ,कार्यक्रम की अध्यक्षता ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला एवं विशिष्ट अतिथि के तौर जालोर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शकील परवेज ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव व सेंट राजेस्वर कॉन्वेन्ट स्कूल के निदेशक विनोद चौधरी होंगे।
शिविर के सहयोजक भगीरथ गर्ग ने बताया कि शिविर का समय सुबह 5.30 से 7.30 जिसमे योग शिविर का आयोजन ,एथेलेटिक्स व जुडो खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद 8 बजे खिलाड़ियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था इसी तरह शाम 6.30 से 8.30 के बीच मे बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग ,वुशू एवम कुश्ती का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षको द्वारा दिया जायेगा।
इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में योग का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय रेफरी ओमप्रकाश गर्ग व अर्जुन सिंह सिंधल द्वारा,बॉक्सिंग का प्रशिक्षण बॉक्सिंग कोच शैलेन्द्र सिंह सांखला एवम रास्ट्रीय बॉक्सर रघुवीर सिंह द्वारा ,किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण किक बॉक्सिंग संघ के सचिव शैलेश लोधी एवम राष्ट्रीय किक बॉक्सर हितेश सोलंकी द्वारा ,कुश्ती का प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी मिश्रीमल सुथार एवं राष्ट्रीय किक बॉक्सर अनिल जाट द्वारा ,एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण मुनिराज सिंह,व प्रवीण रामावत द्वारा,जुडो का प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमप्रकाश आर्य एवम राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमप्रकाश गर्ग द्वारा व जुडो खेल का प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी गणपत भाटी एवं अनिल जाट द्वारा दिया जाएगा ।
शिविर में वार्म अप एवम शारीरिक अभ्यास राष्ट्रीय खिलाड़ी जीतेन्द्र सिंह सांखला ,शंकर सिंह बैरठ व रणजीत सिंह द्वारा अभ्यास करवाया जायेगा । शिविर में प्रतिदीन शाम को 20 मिनिट खिलाड़ियों को वक्ताओं द्वारा बौद्धिक दिया जाएगा । शिविर सहयोजक गर्ग ने बताया कि शिविर प्रतिदिन खिलाड़ियों के लिए सुबह अल्पाहार की व्यवस्था भामाशाओ द्वारा की गई है ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें