50 लाख लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार 28.2 लाख रुपए नकद बरामद , एक आरोपी की तलाश जारी - JALORE NEWS
![]() |
Five-members-of-gang-who-robbed-50-lakhs-arrested-Rs-28.2-lakh-cash-recovered |
50 लाख लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार 28.2 लाख रुपए नकद बरामद , एक आरोपी की तलाश जारी - JALORE NEWS
जालोर/ हैदराबाद ( 17 मई 2022 ) हैदराबाद नगर पुलिस के दक्षिण और पूर्वी जोन टास्कफोर्स पुलिस ने अफजलगंज पुलिस व राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के तहत अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से 28.2 लाख रुपये , एक मोटरसाइकिल और सेलफोन को जब्त किया ।
नगर पुलिस आयुक्त सी . वी . आनंद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि टास्कफोर्स पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बेगम बाजार निवासी व जालौर राजस्थान के रहने वाले पेशे से व्यापारी विक्की राजपुरोहित उर्फ विक्रम ( 28 ) , किराणा दुकान संचालक कोलसावाड़ी निवासी मनोज पवार ( 33 ) , राजस्थान निवासी निजी कर्मी विष्णु गोपाल व्यास उर्फ बंटी ( 23 ) , राजस्थान निवासी कार चालक टीकमचंद उर्फ बबलू ( 25 ) और बेगम बाजार निवासी पेशे से व्यापारी मितेश चौधरी ( 25 ) को गिरफ्तार कर लिया । उनका एक साथी राजस्थान जालोर के नून निवासी ऑटो चालक खिमराज पुरोहित उर्फ खिमा ( 35 ) फरार है ।
उन्होंने बताया कि गत 16 मार्च , 2022 को व्यापारी जोग सिंह ने अपने कर्मचारी मीठालाल को 50 लाख रुपये दिए थे और उसे अन्य व्यक्ति को सौपने के लिए कहा था मोटरसाइकिल पर नकदीभरा बैग लेकर निकले मीठालाल ने झूठी कहानी गढ़ दी और बताया कि गौलीगुड़ा टेलीफोन एक्सचेंज के पास कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके पास से नकदी भरा बैग छीन लिया । मीठालाल की इस कहानी पर भरोसा करते जोग सिंह ने अफजलगंज पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत कर दी । अफजलगंज पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच - पड़ताल कर झूठी कहानी वाले मीठालाल और उसके साथियों गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया आरोपी मनोज पवार के खिलाफ अफजलगंज पुलिस थाने राउडीशीट खोली गई उसके खिलाफ शाहइनायतगंज पुलिस थाने में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं । विक्की राजपुरोहित के खिलाफ नामपल्ली पुलिस थाने में धोखाधड़ी , लूटपाट और राजस्थान जालौर के सयाला पुलिस थाने में अवैध रूप से हथियार रखने के मामले दर्ज है आयुक्त ने आगे बताया कि सभी आरोपियों ने आपस में मिलकर सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया । मीठालाल को पता था उसका मालिक जोग सिंह स्टील के व्यापार में लाखों रुपये का लेन - देन करता है । उसने यह देखते हुए अपने साथियों के साथ लूटपाट की योजना बनाई । योजना को अंजाम देने के लिए वह मौके तलाश में था । उसे गत 16 मार्च मौका मिल गया । उसने साथियों साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
उन्होंने बताया कि उनमें से एक आरोपी राजस्थान जालोर के नून गांव निवासी खिमराज पुरोहित उर्फ खिमा फरार है । पुलिस का फरार खिमा को पकड़ने का प्रयास जारी हैं । बताया जा रहा है कि फरार आरोपी के पास चोरी के करीबन्ध 15 से 20 लाख रुपये हैं ।
चोरों के बारे में जानकारी देते हैदराबाद नगर पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें