गायों में फैला लम्पि स्किन डिसीज़ वायरस, श्री गोवर्धन गोशाला सांथू में डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज - JALORE NEWS
![]() |
Lumpy-skin-disease-virus-spread-in-cows |
गायों में फैला लम्पि स्किन डिसीज़ वायरस, श्री गोवर्धन गोशाला सांथू में डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज - JALORE NEWS
जालौर ( 10 मई 2022 ) जालोर जिले के सांथू गांव में आवारा गायों में लम्पि स्किन डिसीज वायरस फैलने से कई गायों के मरने की खबर आ रही है जिसको लेकर राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संग के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह मोक व जालोर शक्ति संगठन के संस्थापक कांतिलाल गजाणी ने गांव में स्थित श्री गोवर्धन गोशाला में पहुंचकर पशुपालन विभाग व चिकित्सकों से बातचीत कर गायों के इलाज व वायरस के बारे में जानकारी ली। श्री गोवर्धन गोशाला की गायों में लम्पि स्किन वायरस फैलने से गायों को चारा खाने व चलने में परेशानी हो रही है, जबकि गांव में आवारा गायों की मौत हो गई है। जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम व पशु चिकित्सको ने बीमार गायों का उपचार शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार गौशाला में गत सप्ताहभर से लम्पि स्किन डिसीज वायरस फैल गया है।
यह है इस रोग के लक्षण : इसरोग के आने पर पशु को तेज बुखार होता है। बीमार पशु के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर नीचे ओंठ के अंदर का भाग खुरों के बीच की जगह पर छोटे-छोटे दाने से उभर आते हैं, फिर धीरे-धीरे ये दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं। समय पाकर यह छाले फल जाते हैं और उनमें जख्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में पशु जुगाली करना बंद कर देता है। मुंह से लार गिरती है। पशु सुस्त पड़ जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन एकदम गिर जाता है। वे कमजोर होने लगते हैं। पशुओं में यह रोग कभी-कभी मौत का कारण भी बन सकता है। जिसको लेकर पशु चिकित्सा निदेशक ने पशुपालन विभाग व चिकित्सकों की टीम गठित की है जिसमे डॉ. रावसाहेब भोसले, डॉ. जयंत, डॉ. राधेश्याम, इमरान, परवेज, जितेंद्रसिंह, कृष्णकुमार, नटवरसिंह द्वारा गायों का इलाज किया जा रहा है l
वायरस जनित बीमारी : यह एक वायरस जनित बीमारी है जो मछरों, मखियों व टिक्स आदि जैसे कीटक के काटने की वजह से पशुओं में फैलती है। यह बीमारी गर्मियों में अधिकतर प्रचलित है। इसकी चपेट में सामान्यत: गाय व भैस आते हैं।
इनका कहना है
श्री गोवर्धन गौशाला सांथू की गायों में लम्पि स्किन डिसीज वायरस के लक्षण पाए गए है बीमार गायों का इलाज पशुपालन विभाग व चिकित्सको की टीम द्वारा किया जा रहा है तीन दिन में 277 गायों का इलाज किया जा चुका है।
डॉ. राधेश्याम
चिकित्सक, पशु चिकित्सालय सांथू
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें