मलखान सिंह चिकित्सालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
One-day-training-organized-in-the-auditorium-of-Malkhan-Singh-Hospital |
मलखान सिंह चिकित्सालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित - JALORE NEWS
अलीगढ़ ( 19 मई 2022 ) जनपद में विगत वर्ष डेंगू के प्रकोप को देखते हुए वर्तमान में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका, नगरिया मलेरिया इकाई हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला मलखान सिंह चिकित्सालय के सभागार में किया गया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने सभी कार्यकर्ताओं को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हेतु किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई । आगरा से आई एंटोंमोलॉजिस्ट मीना राजपूत द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को मच्छर के जीवन चक्र, नर और मादा की पहचान, एवं नमी वाले क्षेत्रों से मच्छर को पकड़ कर दिखाया गया। घर-घर खोजे जाने वाले लारवा, कंटेनर में पाए जाने वाले लारवा के सूचकांक से डेंगू एवं मलेरिया की संवेदनशीलता का आकलन करने का तरीका भी बताया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने कार्यकर्ताओं से ट्रेनिंग लेने के पश्चात उक्त ट्रेनिंग को संबंधित क्षेत्र की आशाओं एवं अन्य लोगों को रोस्टर के अनुसार देने का माइक्रो प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर देवी बत्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबीडी डॉ खानचद, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक श्रीमती उमा, श्री मोनू, डॉक्टर मनाज़िर सत्येंद्र, अजय, मदन, भानु भी उपस्थित थे। इसके पश्चात आगरा से आई टीम द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें