रानीवाड़ा थाने के नये थाना प्रभारी बनें सवाई सिंह चार्ज संभाला , पदमाराम का विदाई समारोह आयोजित हूआ - JALORE NEWS
Padmaram-s-farewell-ceremony-was-held |
रानीवाड़ा थाने के नये थाना प्रभारी बनें सवाई सिंह चार्ज संभाला , पदमाराम का विदाई समारोह आयोजित हूआ - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) रानीवाड़ा के नए थाना अधिकारी सवाई सिंह ने चार्ज संभाला । रानीवाड़ा थाने के थाना अधिकारी पदमाराम राणा स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित हूआ । वही चितलावना कोतवाली में खम्माराम की जगहों के पद पर नियुक्त किया गया है ।
तथा रानीवाडा में थाना अधिकारी पदमाराम राणा के स्थान पर नए थाना अधिकारी सवाई सिंह को नियुक्त किया गयी है । पुलिस स्टाफ ने फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी वही रानीवाडा थाना प्रभारी सवाई सिंह को बधाई दी । वही रानीवाडा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया l
जिसमें सबने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत मान सम्मान के साथ विदाई दी गई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ऐसे अधिकारी हमेशा दिल में याद रहेंगे और रानीवाड़ा के नए थाना अधिकारी सवाई सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर जिसमें डिप्टी साहब शंकर लाल , सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम राणा सरपंच मफाराम भवरलाल दीपाराम प्रवीण कुमार ईश्वर कुमार समस्त पुलिस स्टाफ व गांव कुछ लोग उपस्थित रहे थें ।
इस मौके पर थानाधिकारी पदमाराम ने कहा हमारे कार्यकाल में ग्रामीण जनता का पूर्ण सहयोग मिला । वही रानीवाडा थाना प्रभारी सवाई सिंह नें विदाई समारोह कार्यक्रम में आए लोगों को बताया क्षेत्र के पीड़ित लोगों के लिए किसी भी समस्या के लिए थाने के 24 घंटे दरबार खुले हुए है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें