पौधा रस्म जीवन शैली का हिस्सा है संत गोविन्द वल्लभ महाराज - JALORE NEWS
![]() |
Plant-ritual-is-a-part-of-lifestyle-Sant-Govind-Vallabh-Maharaj |
पौधा रस्म जीवन शैली का हिस्सा है संत गोविन्द वल्लभ महाराज - JALORE NEWS
सिरोही ( 21 मई 2022 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा संतो के आगमन पर वृन्दावन कालोनी वेयर हाउस के पीछे गोपेश्वर दक्ष महादेव परिसर में पौधा रोपण रस्म का आयोजन किया गया
पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया की गोपेश्वर दक्ष महादेव नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पधारे संत गोविन्द वल्लभ दास महाराज,व 1008 भीमगिरी महाराज जाणा मठ ,दक्ष प्रजापति सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष अनिल प्रजापति ,अमृतलाल कुमावत,मदनलाल मेडतिया, कुमावत सेवा संस्थान अध्यक्ष नारायण लाल गहलोत व खीमाराम कुमावत के सानिध्य में पौधा रोपण कर मंदिर परिसर में 21 पौधा लगाने का संकल्प के साथ पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया
श्री गोविन्द वल्लभ दास महाराज ने बताया कि पेड पौधो की सेवा सवोर्परि है पौधा रस्म को जीवन शैली में अपनाओ, तथा दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का साफा पहनाकर टीम बहुमान कर हौसला बढाया है आक्सीजन की कमी का उदाहरण कोरोना काल में सभी ने देखा है पौधा मिशन राजेश कुमार मालवीया,पोकरमल कुमावत, पन्नालाल, दुगेश सिंह राठौड़ आमजन से अपील की अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए l
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में समाज सेवी चमनाराम कुमावत,डॉक्टर सोहनलाल कुमावत, खीमावत कुमावत, सुरेश कुमावत, अश्विन कुमावत, एडवोकेट ललित कुमावत, खेताराम कुमावत, हनुमानराम सुन्देशा,प्रदीप कुमार टाक, किस्तुचंद कुमावत,रमेश कुमावत, भेराराम कुमावत, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें