पशुपालन विभाग ने सतर्कता बरतने की दी सलाह- JALORE NEWS
![]() |
Prevention-is-the-only-treatment-for-lumpy-skin-disease |
लंपी स्कीन डिजीज का बचाव ही है उपचार - Prevention is the only treatment for lumpy skin disease
जालोर ( 31 मई 2022 ) पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में लंपी स्कीन डिजीज को देखते हुए पशुपालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पूनाराम मेन्सन ने बताया कि जिले में लंपी स्कीन डिजीज के लक्षण पशुओं में पाये जाने की पुष्टि हुई है लंपी स्कीन डिजीज एक विषाणु जनित त्वचा का रोग है जो केपरीपोक्स वायरस के कारण गाय एवं भैस वंश में देखा गया है। इस रोग से पशुओं के शरीर पर छोटी- छोटी गॉठे उभरती है तथा बुखार आना, अत्यधिक लार का गिरना व अत्यधिक नेत्र स्त्राव होने लगता है ।
उन्होंने बताया कि विषाणु जनित रोग होने के कारण इसका कोई विशेष उपचार नहीं है। इससे बचाव के लिए रोगग्र्रस्त पशुओं को तुरन्त अलग कर देना आवश्यक है। रोगग्रस्त पशुओं के बाड़े में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा बाडे को साफ करके विषाणुरोधी दवा का छिडकाव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लक्षणो के आधार पर उपचार करवाने से द्वितीय संक्रमण से बचा जा सकता है। पशुओं के आवास को मच्छर, मक्खी व चिचड से मुक्त रखें । बीमारी से चिन्हित स्थान पर पशुआें का आवागमन पर पूर्ण रोक रखें। बीमार पशुओं को तरल व सेमी सोलिड तथा नर्म चारा व पौष्टिक आहार देना चाहिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें