विश्व तंबाकू निषेध दिवस -स्वास्थ्य के लिए तम्बाकू का सेवन करना ही हानिकारक है, तम्बाकू को अपनी सांस में न आने दें : सीएमओ - JALORE NEWS
Seminar-organized-on-World-No-Tobacco-Day-at-Malkhan-Singh-District-Hospital |
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी आयोजित - Seminar organized on World No Tobacco Day at Malkhan Singh District Hospital
अलीगढ़ ( 31 मई 2022 ) जिले को तम्बाकू नियंत्रण से मुक्त करने के लिए मंगलवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में जिला विधिक प्राधिकरण के जज श्री महेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक माह जो अभियान चलाया जा रहा है उसको सफल बनाने व तम्बाकू से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों द्वारा शपथ ली गई।
शपथ के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा, जेडी हेल्थ डॉ. एसपी सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके सिंह राजपूत एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।
गैर संचारी रोगों के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार एक माह तक तम्बाकू नियंत्रण पर होने वाली जो बीमारियां हैं, और उसके क्या नुकसान हैं इसके लिए अलग-अलग जगहों पर कैम्प के माध्यम से जागरूक फैलाने का काम किया जा रहा है। समस्त स्कूलों में नौजवानों को तम्बाकू नियंत्रण से मुक्त करने हेतु क्षेत्रों में भी संवेदीकरण करें। सौ गज के दायरे में जो भी तम्बाकू की दुकानें हैं और जो इसके वेंडर है वह एसएसपी को सूचित करें।
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए तम्बाकू का सेवन करना ही हानिकारक है। तम्बाकू को अपनी सांस में न आने दें। इसका सेवन करने से खुद को भी बचाएं और दूसरो को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन के कारण मधुमेह, फेफड़ों की गंभीर बीमारी, स्ट्रोक, अंधापन, नपुसंकता, टीबी एवं कैंसर आदि रोग हो सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके सिंह राजपूत ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें नौजवानों समेत जो लोग तम्बाकू का सेवन कर रहे हैं और क्या नुकसान दायक है, मुंह का कैंसर, लंग कैंसर, जीभ का कैंसर इसके बारे में विशेष जानकारी दी गई।
-------
तम्बाकू को छोड़ा जा सकता है :
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ मौजूद ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण से होने वाली बीमारियों में निकोटिन की मात्रा सबसे अधिक होती है। तंबाकू, सिगरेट आदि को भी छोड़ा जा सकता है। व्यक्ति की दृढ़इच्छा शक्ति, दवा और काउंसलिंग की जाए तो चार सप्ताह में तंबाकू से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें चार दिन काफी मुश्किल के होते हैं, अगर चार दिन की दिक्कत बर्दाश्त कर ली जाए, तो इस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद तंबाकू के लिए प्रेरित करने वालों से दूरी बनाकर रखें। तनाव वाली स्थितियों से दूर रहें और तंबाकू के सेवन से कई और बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ईश्वरी देवी बत्रा ने बताया कि तंबाकू का सेवन मुख, गला, फेफड़ा, गला, कंठ, खाद नली, गुर्दे आदि स्थानों में कैंसर पैदा कर सकता है। इनके सेवन से हृदय एवं रक्त संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। धूम्रपान के कारण में प्रति वर्ष बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती हैं। इसे रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता की जरुरत हैं।
-------
तंबाकू के सेवन से हो सकती हैं कई बीमारियां :
तंबाकू के सेवन से कैंसर, स्ट्रोक, और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए कई अभियान, कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप धूम्रपान छोड़ देते हैं, तो आपको तत्काल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।
- डेंटल सर्जन डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव
--------
आजकल के युवाओं के बीच फैशन सा बनता जा रहा है। सिगरेट सेवन के प्रति परिजानें को सजग रहने की जरुरत है। युवाओं को तम्बाकू व इससे निर्मित वस्तुओं के सेवन स दूर रहना चाहिए। इसके सेवन से धन के साथ स्वास्थ्य का भी हानी होती है।
- मनौवैज्ञानिक विभाग की डॉ. अंशु सोम
वित्तीय सलाहकार रागिनी सिंह ने बताया कि सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जो दंत रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। उनको सीएमओ द्वारा आदेशित किया गया कि क्लीनिक पर प्रत्येक बुधवार को तम्बाकू से होने वाले जो रोग है, उनके बारे में लोगों को जानकारी अवगत कराएं। साथ ही कैंसर की स्क्रीनिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी चिकित्सक से कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों वीएचएनडी के माध्यम से एवं प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम का आयोजन करें।
कार्यक्रम में जनरल सर्जन डॉ राम बिहारी, डेंटल सर्जन
डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव जैन एवं जिला चिकित्सालय के हॉस्पिटल मैनेजर मनीष शर्मा व अन्य स्टाफ भी शामिल रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें