जालोर जिले के सोलह गांवो में प्रचार कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Publicity-program-organized-in-sixteen-villages-of-Jalore-district |
जालोर जिले के सोलह गांवो में प्रचार कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) जिला प्रशासन के सहयोग से यूनिसेफ व सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनोमी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के 16 ग्रामों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित कर कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
जालोर जिले के भीनमाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत निंबावास के सरपंच नारायण सिंह राणावत ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए
कहा कि मोटे अनाज बाजरा,मक्का,ज्वार आदि का सेवन करके पौष्टिकता बढ़ा सकते है।
इसी क्रम में निंबावास स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम शशि आर्या ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों में टीके का महत्व समझ में आ रहा है इसलिए ग्रामीण स्वयं के टीकामकरण के साथ ही वंचित अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम में ब्लाक सायला के ग्राम पंचायत कोमता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी जगजीत कुमार ने कोविड नियमों की पालना करने के साथ ही मास्क लगाने की बात कही। उन्होंने कोरोना टीके से वंचित ग्रामीणों को कोरोना टीका जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान जालोर जिले के भीनमाल ब्लॉक में लालपुरी एंड पार्टी ने निंबावास, एवं खेताखां एण्ड पार्टी ने कोमता व सायला ब्लॉक के गाँवों में लोक गीतों एवं नुक्कड़ नाटकों के जरिये ग्रामीणों को कोरोना से संबंध में जागरूक कर टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को मास्क वितरण के साथ ही उनका कोरोना टीकाकरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना शपथ दिलवायी गयी ।
कार्यक्रम में एएनएम नोजी कुमारी, हेमसिंह गूजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेनू कंवर, आंगनवाड़ी सहायिका छेली कंवर, नरसाराम, गुमनाराम, नवाराम, मोटाराम इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें