विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पेयजल की किल्लत को लेकर प्रदेश सरकार पर धावा बोला - JALORE NEWS
![]() |
MLA-Jogeshwar-Garg-attacked-the-state-government-over-the-shortage-of-drinking-water |
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पेयजल की किल्लत को लेकर प्रदेश सरकार पर धावा बोला - JALORE NEWS
जालोर ( 22 मई 2022 ) जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जालोर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में पानी की समस्या को लेकर लाइव आये।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने लाइव आकर कहा कि सरकार आमजन की समस्या को लेकर काम करने को तैयार नही है।जनता पेयजल की समस्या को लेकर परेशान है सरकार पिछले 4 गर्मी की सीजन से पेयजल की समस्या को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूर की नहीं सोचते हैं उन्हें पानी की समस्या के निराकरण के लिए 6 माह पूर्व नवंबर दिसंबर से ही योजना बनानी चाहिए जिससे पेयजल की भारी किल्लत नहीं हो।
माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां से विधायक हैं वहां पर भी पानी की भारी किल्लत है और जहां मुख्यमंत्री के रूप में जयपुर में विराजते हैं वहां पर भी पेयजल की बड़ी भारी समस्या है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति मिशन योजना के तहत बजट आया हुआ पड़ा है लेकिन जिस का भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि जितना बजट खर्च करते हैं उतना राज्य सरकार से भी लगाना होता है। राज्य सरकार तो केवल यही कहती है कि खजाना खाली है आम जनता जाए भाड़ में हम तो हमारी कुर्सी कैसे बचाए रखें उस में लगे रहते हैं।
पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व में तैयारियां करके भी उससे निजात पाया जा सकता है कि कहां कितने पानी की आवश्यकता रहेगी उसके हिसाब से कहा कितने ट्यूवेल व अन्य व्यवस्था करवानी है ।वह सारी प्रक्रिया के लिए पूर्व में ही तैयारी कर निविदा लगाकर उस पर कार्य किया जाता है परंतु यह सरकार जब समस्या सर पर आ जाती है तब उसके बारे में विचार करती हैं और कुछ कर नहीं पाती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार शीघ्र ही पेयजल के लिए उचित कदम उठाएं अन्यथा जनता की उनको हाय लगेगी। विधायक गर्ग ने अशोक गहलोत की निंदा करते हुए उन से निवेदन किया कि शीघ्र ही पेयजल की समस्या से निजात के लिए कोई उचित कदम उठाएं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें