खेल से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है -सोलंकी - JALORE NEWS
![]() |
All-round-development-of-children-is-done-through-sports-Solanki |
खेल से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है -सोलंकी - JALORE NEWS
जालौर ( 23 मई 2022 ) हिन्दू युवा संगठन के जिलाध्यक्ष एवम भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने भगतसिंह स्टेडियम में चल रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन योग एवम खेलकुद शिविर में खिलाडीयो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी होता है खेल से ही व्यक्ति का विकाश होता है
उन्होंने कहा कि ख़िलाडियो को एक लक्ष्य रखना चाहिए एवम खेल को जज्बे के साथ खेलते हुए जीत हासिल करनी चाहिए ,उन्होंने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन करने से ही अच्छे खिलाड़ी बनते है एवम राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के मैडल प्राप्त करते है।
शिविर के सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महा सचिव लालसिंह सांखला के निर्देशन में आयोजित 18 मई से 27 मई तक ग्रीष्मकालीन योग शिविर,बॉक्सिंग, कुश्ती,किक बॉक्सिंग, जुडो एवं वुशू के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन के सायंकालीन सत्र में राष्ट्रीय खिलाडी जीतेन्द्र सिंह सांखला एवं गणपत भाटी द्वारा ख़िलाडियो को वार्मअप एवम शरीरिरिक अभ्यास करवाया गया एवम राष्ट्रीय ख़िलाडी एवम कुश्ती गुरु मिश्रीमल सुथार द्वारा खिलाडीयो को कुश्ती के दाव सिखाते हुए कुश्ती में किस दाव में पॉइंट मिलते है उसकी जानकारी दी ।
शिविर सह सहयोजक ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि शिविर के सायंकालीन सत्र में राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग व शैलेश लोधी के निर्देशन में खिलाडीयो को बॉक्सिंग एवम किक बॉक्सिंग की बाउट करवाते हुए पंच व किक के पॉइंट की जानकारी दी शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि रास्ट्रीय किक बॉक्सर अनिल जाट एवम गणपत भाटी द्वारा वुशू खेल का अभ्यास करवाया।
शिविर के सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि शिविर के प्रातःकालीन सत्र में शिविर प्रशिक्षक अर्जूनसिंह सिंधल व शैलेश लोधी के निर्देशन में एथेलेटिक्स का अभ्यास करवाते हुए 100 मीटर दौड़,200 मीटर ,लंबी कूद,उच्ची कूद करवाई गई । शिविर में खिलाडीयो के उत्सावर्धन के लिए राष्ट्रीय खिलाडी मुनिराज सिंह व ओमप्रकाश आर्य के निर्देशन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शिविर में प्रातःकालीन सत्र में अल्पाहार की व्यवस्था आपेश्वर दूध डेयरी के तरफ से की गई ।
इस अवसर पर पार्षद दिनेश महावर,देवेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम परिहार ,शंकर सुथार,राहुल परमार, राकेश भाटी,हितेश सोलंकी,शंकर सिंह बैरठ ,गौरव गर्ग ,भूपेंद्र गर्ग सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें